Saturday, 6 December 2025

Paras Health Panchkula Signs MoU with District Bar Association, Derabassi

By 121 News
Panchkula, Dec.06, 2025:- पारस हेल्थ पंचकूला ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, डेराबस्सी के साथ एक महत्वपूर्ण मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया है। इस नई साझेदारी के तहत लगभग 3,000 वकीलों को विशेष स्वास्थ्य सेवाएँ और रियायती इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन पंचकूला और कालका के साथ हुए समझौतों से 18,000 वकील लाभान्वित हो चुके हैं। नए एमओयू के साथ पारस हेल्थ अब कुल 21,000 से अधिक लीगल प्रोफेशनल्स को कवर करेगा।

समझौते के अंतर्गत पारस हेल्थ पंचकूला में ब्रेन और स्पाइन सर्जरी, जॉइंट रिप्लेसमेंट, कैंसर केयर, जनरल मेडिसिन, मैटरनिटी सेवाएँ, उन्नत डायग्नोस्टिक्स सहित कई विशिष्ट सुविधाओं पर विशेष लाभ मिलेंगे। हॉस्पिटल समय-समय पर बार एसोसिएशन के लिए फ्री मेडिकल चेक-अप कैंप भी आयोजित करेगा। यह कदम न केवल आसानी से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि वकीलों के स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने की पहल भी है, जिन्हें अक्सर कार्य दबाव के कारण अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करनी पड़ती है।

एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान प्रेसिडेंट विक्रमजीत एस. दप्पर, सेक्रेटरी इंदरपाल सिंह खारी,  डीजीएम  धीरज कुमार सिंह और एडवोकेट करुणदीप चौधरी मौजूद रहे।

पारस हेल्थ पंचकूला के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि लीगल प्रोफेशनल्स लंबे कार्य घंटे, हाई-प्रेशर वातावरण और चुनौतीपूर्ण केसों के बीच काम करते हैं, जिसके चलते वे अपने स्वास्थ्य को समय नहीं दे पाते। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि उन्हें समय पर, बेहतर और सहज हेल्थकेयर मिल सके। हमारा उद्देश्य हेल्थकेयर में मौजूद रुकावटों को दूर करना है, ताकि न्यायव्यवस्था को संभालने वाला यह समुदाय स्वस्थ रह सके।

उन्होंने आगे कहा कि इस मॉडल को आगामी समय में 50 किलोमीटर के दायरे में अन्य बार एसोसिएशन तक ले जाने की योजना है। पारस हेल्थ का यह कदम कम्युनिटी-फोकस्ड हेल्थकेयर को मजबूत करने और सामाजिक उत्तरदायित्व को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:

Post a Comment