By 121 News
Chandigarh, Dec.31, 2025:-चंडीगढ़ में करोड़ों रुपए से निर्मित साइकिल ट्रैक का सार्थक उपयोग किए जाने हेतु आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान करने संबंधी एक प्रतिनिधि मंडल, कमलेश बनारसी दास (पूर्व मेयर चंडीगढ़) की अगुवाई में बृज मोहन मीणा, बनारसी दास (अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब–चंडीगढ़ के प्रधान) एवं उदेश पोहल ने प्रशासनिक भवन सेक्टर-9 में मुख्य सचिव चंडीगढ़ से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चंडीगढ़ में करोड़ों रुपए की लागत से बने साइकिल ट्रैक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम हैं, परंतु इसका वास्तविक लाभ आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों तक नहीं पहुँच पा रहा है। विशेषकर 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को सेंट्रलाइज्ड एडमिशन व्यवस्था के कारण दूरस्थ स्कूलों में जाना पड़ता है, जिससे SC, ST, OBC, EWS, BPL, लेबर कार्ड धारक, अनाथ एवं सिंगल पेरेंट परिवारों के बच्चों को आने-जाने में भारी मुश्किल होती है।
प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी कि ऐसे विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाए ताकि साइकिल ट्रैक का प्रभावी उपयोग हो, शिक्षा की निरंतरता बनी रहे और पर्यावरण संरक्षण को वास्तविक बढ़ावा मिले। मुख्य सचिव इस प्रस्ताव पर सकारात्मक दिखाई दिए और जल्द कार्यवाही की उम्मीद जताई।
इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल व शिक्षकों की कमी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई, जिस पर मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह होने वाली DPC बैठक में प्रिंसिपलों की नियुक्ति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
नेबरहुड स्कूल पॉलिसी में बदलाव की भी मांग की गई, ताकि SC, ST, OBC एवं EWS सहित चंडीगढ़ के स्थानीय बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता मिल सके और उन्हें शिक्षा से वंचित न होना पड़े।
कमलेश बनारसी दास ने कहा कि शिक्षा और बच्चों के भविष्य पर कोई समझौता नहीं होगा। SC, ST, OBC और EWS वर्ग के बच्चों के हक, सुविधाएँ और अवसर सुनिश्चित करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment