By 121 News
Chandigarh, Dec.30, 2025:--बढ़ती सर्दी में गरीब और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए देशभर में कंबल वितरण और लंगर आयोजन हो रहे हैं।असहाय लोगों को गर्म कपड़े,भोजन और आश्रय प्रदान कर मानवता की सेवा कर रहे हैं।वही चंडीगढ़ कांग्रेस नेताओं की और से एक अच्छी पहल करते हुए बढ़ती ठंड और नए साल को मध्यनजर रखते हुए गरीबो और जरूरतमंदों लोगो को ठंड से बचाने के लिए मंगलवार दोपहर बाद सैक्टर 37 मार्केट और 38 कालोनियों में जरूरतमंद लोगों को जैकेट वितरित की। कांग्रेस नेताओं में परवीन शर्मा टीटू बीएम खन्ना,और विक्टर सिद्धू मौजूद थे। परवीन शर्मा टीटू ने बताया कि सर्दी के बढ़ते प्रकोप के बीच, समाज के सभी वर्गों द्वारा जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े, भोजन और आश्रय प्रदान करने के कई मानवीय कार्य चल रहे हैं।वही कांग्रेस नेता परवीन शर्मा टीटू द्वारा गरीबों के लिए शहर में अलग अलग जगहों पर लंगर का भी आयोजन करते रहते है।
No comments:
Post a Comment