Wednesday, 24 December 2025

चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन ने लंगर सेवा का किया आयोजन 

By 121 News
Chandigarh, Dec.24, 2025:-चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन के चेयरमैन जे.पी. गरचा, प्रेसिडेंट सरोज चौहान एवं महासचिव सुनील भट्ट के नेतृत्व में सीपीए टीम द्वारा लंगर सेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा के अंतर्गत चाय, मिक्स वेज सब्ज़ी एवं रोटी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। वाहेगुरु की कृपा से यह सेवा अत्यंत सफल रही।

इस अवसर पर सीपीए के सभी मेंबर्स, ट्राइसिटी के फोटोग्राफ़र साथियों एवं गुरुभक्तों ने बढ़-चढ़कर सेवा प्रदान की। चंडीगढ़ फोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन सभी सहयोगियों एवं सेवाभाव से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार व्यक्त करती है।

No comments:

Post a Comment