Friday, 26 December 2025

वीर बाल दिवस पर सेक्टर-45 में श्री सुखमणि साहिब का पाठ एवं लंगर का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Dec.26, 2025:-वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर चंडीगढ़ यूनिटी ग्रुप, सेक्टर-45 द्वारा छोटे साहिबजादों—बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की महान शहादत को नमन करते हुए श्रद्धा एवं सम्मान के साथ श्री सुखमणि साहिब का पाठ एवं लंगर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजिंद्रा पेंट एंड हार्डवेयर स्टोर, शॉप नंबर 74-75, सेक्टर 45-सी, सर्कुलर रोड, चंडीगढ़ में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सुबह 10 बजे श्री सुखमणि साहिब का पाठ आरंभ हुआ, जिसके उपरांत दोपहर 12:00 बजे संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार , गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। अपने संबोधन में यूनिटी ग्रुप के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश देता है। 
कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान संजीव चड्ढा, चेयरमैन सरदार चरणजीव सिंह एवं अन्य पदाधिकारी, कथा वाचक श्रद्धेय विजय शास्त्री, गौ सेवक रमेश निक्कू तथा वार्ड पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी विशेष रूप से हाज़र हूए।
चंडीगढ़ यूनिटी ग्रुप की ओर से चेयरमैन सुशील जैन, अध्यक्ष भारत भूषण कपिला, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, महामंत्री राजेश शर्मा, रजनीश शर्मा, श्याम सुंदर गोयल, सौरभ बिंदल, साधु राम जैन, कृपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में मार्केट के व्यापारी इस आयोजन में शामिल हुए। 
उन्होंने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, संगत एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment