Saturday, 13 December 2025

एनजीओ कब्स क्लब द्वारा आयोजित सामाजिक समावेशन पहल ‘उड़ान 2.0’ का समापन

By 121 News
Chandigarh, Dec.13, 2025:- गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) कब्स क्लब द्वारा नवजीवन हेल्थ सर्विस के सहयोग से आयोजित दो चरणों वाली अनूठी पहल 'उड़ान 2.0' का समापन इसके द्वितीय चरण की गतिविधियों के साथ हुआ। 'उड़ान 2.0' के चरण-द्वितीय के अंतर्गत सेक्टर 10, चंडीगढ़ स्थित आर्ट गैलरी एवं म्यूज़ियम के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह-व-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'उड़ान 2.0' के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुलाब चंद कटारिया, माननीय गवर्नर पंजाब एवं यूटी एडमिनिस्ट्रेटर चंडीगढ़ उपस्थित रहे। नवजीवन हेल्थ सर्विस, जो कब्स क्लब के इस प्रयास का समर्थन कर रही है, की ओर से डॉ. मोनिका बी. सूद, संयोजक, इंटेलेक्चुअल सेल, भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश, विशिष्ट अतिथि रहीं।

कब्स क्लब की संस्थापक मीनू पराशर ने कहा कि 'उड़ान 2.0' के अंतर्गत की गई गतिविधियों का उद्देश्य समाज के दो अलग-अलग वर्गों—ट्राइसिटी के प्रतिष्ठित स्कूलों में पढ़ने वाले सुविधासम्पन्न विद्यार्थियों और वंचित वर्ग के लिए कार्यरत स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों—को एक-दूसरे के करीब लाना था।

गौरतलब है कि 'उड़ान 2' के प्रथम चरण के अंतर्गत ट्राइसिटी एवं आसपास के अग्रणी स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की एक कला प्रदर्शनी सेक्टर 17 अंडरपास पर आयोजित की गई। इसका उद्देश्य वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूलों के बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए धन संग्रह करना था।

मीनू पराशर ने आगे कहा कि 'उड़ान 2.0' को एक समावेशी मंच के रूप में विकसित किया गया, ताकि दो तरफा सीखने का सशक्त वातावरण बन सके। गतिविधियों में भाग लेने वाले सुविधा संपन्न वर्ग के बच्चों ने वंचित बच्चों के साथ संवाद के माध्यम से सहानुभूति, विनम्रता और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण जीवन मूल्य सीखे। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को अपने साथियों से सीखने, नए अनुभव प्राप्त करने, अपनी क्षमताओं को निखारने और यह समझने का अवसर मिला कि अनुशासन और आत्मविश्वास उनके प्रदर्शन को कैसे बेहतर बना सकते हैं।

राज्यपाल ने उन स्कूलों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया, जिनके विद्यार्थियों ने इस नेक उद्देश्य के लिए पेंटिंग्स प्रदर्शित की थीं। सम्मानित स्कूलों में पाइन ग्रोव स्कूल, धर्मपुर; पाइन ग्रोव स्कूल, सुबाथू; एटीएस वैली स्कूल, डेराबस्सी; चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़; एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली; सेंट सोल्जर्स स्कूल, पंचकूला; स्टेपिंग स्टोन्स स्कूल, चंडीगढ़; गुरु नानक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़; तथा अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ शामिल रहे। इसके साथ ही पेंटिंग प्रदर्शनी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

यह भी जानकारी दी गई कि कला प्रदर्शनी से एकत्रित धनराशि सीधे उन स्कूलों को दी जाएगी, जिन्हें अपने बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की आवश्यकता है। इनमें कब्स क्लब द्वारा गोद लिए गए कुछ जरूरतमंद स्कूल शामिल हैं—ब्राइट स्पार्क्स स्कूल; ग्रीनवुड स्कूल, खरड़; एटीएस डे-केयर, मोहाली; सरकारी स्कूल, तोगां; सरकारी स्कूल, कंडाला; तथा नयागांव स्थित डेवलपिंग इंडिजिनस रिसोर्सेज़ (डीआईआर) केंद्र।

इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने  रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और नृत्य व कहानी-वाचन सत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मीनू ने कहा कि 'उड़ान 2.0' ने वंचित बच्चों को अपनी अपार प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक गरिमामय मंच भी प्रदान किया। अक्सर अवसरों के अभाव में उनकी क्षमताएं सामने नहीं आ पातीं। इस आयोजन के माध्यम से कब्स  क्लब ने इन बच्चों को समाज के सामने लाने का प्रयास किया, ताकि समुदाय उनकी प्रतिभा को पहचाने, उनके सपनों को प्रोत्साहित करे और शिक्षा व सशक्तिकरण की उनकी यात्रा में सहयोग दे।

मीनू ने उन स्कूलों का भी आभार जताया, जो अतिरिक्त शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराकर एनजीओ की सहायता कर रहे हैं, जिससे संसाधन-वंचित संस्थानों को महत्वपूर्ण लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा, "मुझे आशा है कि 'उड़ान 2.0' के बाद और भी स्कूल आगे आकर जरूरतमंद स्कूलों को आवश्यक अतिरिक्त शैक्षणिक सामग्री दान करेंगे।"

समाज के दो वर्गों को एक मंच पर लाकर, कब्स क्लब और नवजीवन हेल्थ सर्विस - समझ, करुणा और पारस्परिक सम्मान के सेतु का निर्माण करने की आशा रखते हैं।

No comments:

Post a Comment