By 121 News
Chandigarh, Nov.01, 2025:-आल इंडिया सैणी सेवा समाज मोहाली यूनिट के बैनर तले 9 नवंबर 2025 को पहला सैणी समाज सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन मोहाली में भारत स्तर पर हो रहा है, जिसमें अतिथिगणों के तौर पर सैणी वैलफेयर बोर्ड पंजाब के चेयरमैन राम कुमार मुकारी, ज्वाइंट सैक्रेटरी पीसीएस तेजदीप सिंह सैणी,डीएसपी मोहाली पंजाब धर्मवीर सिंह सैणी,डीएसपी महेश सैणी और थाना प्रभारी मोहाली गगनदीप सिंह सैणी शिरकत करेंगें । उपरोक्त जानकारी आज मोहाली में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान आॅल इंडिया सैणी सेवा समाज मोहाली यूनिट के मौजूदा प्रधान और को-आर्डीनेटर प्रीत कमल सिंह सैणी ने अपनी समूची टीम के मीडिया को दी । प्रीत कमल सैणी ने बताया कि कार्यक्रम की प्रधानगी लवनीन सिंह सैणी पंजाब प्रदेश आॅल इंडिया सैणी सेवा समाज पंजाब स्टेट यूनिट करेंगें । इस मौके पर संगठन के उप प्रधान पंजाब हरबंस सिंह सैणी और उप प्रधान हरजीत सिंह मिंटा बलटाना उपस्थित रहेंगें।
उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम 9 नवंबर 2025 को बाबा व्हाईट हाउस में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मोहाली के मौजूदा मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू के अलावा सैणी समाज के कई नामी गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगें और सम्मेलन के बाद सभी को सम्मानित किया जाएगा । प्रीत कमल सिंह सैणी ने बताया कि कार्यक्रम में सैणी समाज की प्रसिद्व हस्तियों और होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर तेजिंदर सिंह,सुखविंदर सिंह,शैरी कुराली,गुरमीत सिंह, विश्वजीत सिंह,सरबजीत सिंह,रजनीश, के अलावा अजमेर सिंह कोटला निहंग, तेजिंदर सिंह तेजी,सुखविंदर सिंह,तरन,मनप्रीत यूएसए और जसपाल आॅस्ट्रेलिया भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि आगामी समय में सैणी समाज विभिन्न वर्गो के समाज के लिए कई तरह की योजनाएं बना रहा है और उस पर बडे स्तर पर समाज सेवा का कार्य किया जाएगा । जिसकी शुरूआत मोहाली से ननंबर माह में कर दी जा चुकी है ।
No comments:
Post a Comment