Sunday, 2 November 2025

एमआईएसएस अपडेट और लिवकैड वर्कशॉप 2025 :  मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी प्रशिक्षण में वैश्विक उपलब्धि की ओर कदम

By 121 News
Chandigarh, Nov.02, 2025:-ट्रिनिटी हॉस्पिटल, ज़ीरकपुर और जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ में आयोजित 16वां मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी (एमआईएसएस) अपडेट और 7वां लाइव एंड कैडैवेरिक वर्कशॉप ( लिवकैड ) 2025 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस वर्ष का विषय था – "एडवांसिंग यूबीई एंड कंबिन फ्यूजन फ्रंटियर्स", जिसका उद्देश्य रीढ़ की हड्डी की सर्जरी में नई तकनीकों को आगे बढ़ाना था।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम वर्ल्ड एंडोस्कोपिक स्पाइन सोसाइटी (डब्ल्यूईएसएस), ट्रिनिटी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन, और जीएमसीएच-32 के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें भारत और विदेशों से आए 25 से अधिक प्रतिभागियों और 20 से ज्यादा प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। इस वर्कशॉप में डॉक्टरों को मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी ( एमआईएसएस) की उन्नत तकनीकों, जैसे यूबीई (यूनिलैटरल बाइपोर्टल एंडोस्कोपी) और कंबिन फ्यूजन, की विशेष ट्रेनिंग दी गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. गुरविंदर पाल थामी, डायरेक्टर प्रिंसिपल , जीएमसीएच-32 द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रो. विजय जी. गोनी (पीजीआईएमईआर), प्रो. महेश के. शर्मा (जीएमसीएच-32) और डॉ. राकेश कुमार सरवाल (फोर्टिस मोहाली) जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रो. थामी ने ट्रिनिटी हॉस्पिटल की सर्जिकल एजुकेशन और वैश्विक सहयोग में अग्रणी भूमिका की सराहना की।

साइंटिफिक सेशंस में डॉ. रुली हनाफी डहलान (इंडोनेशिया), डॉ. मोनू सिंह (फोर्टिस दिल्ली), डॉ. दीपक जोशी (फोर्टिस मोहाली) और डॉ. आत्मारंजन दाश (केयर हॉस्पिटल, भुवनेश्वर) ने अपने अनुभव साझा किए। डॉ. डहलान ने कहा कि भारत अब एमआईएसएस शिक्षा का वैश्विक केंद्र बनता जा रहा है, जबकि डॉ. मोनू सिंह ने इस वर्कशॉप को सटीकता और नवाचार बढ़ाने वाला बताया।

डॉ. मोहिंदर कौशल, ऑर्गॅनिशिंग चेयरमैन  और वर्ल्ड एंडोस्कोपिक स्पाइन सोसाइटी (डब्ल्यू ई एस एस) के प्रेसिडेंट, ने आर्थ्रोस्पाइन डुओ यूबीई सिस्टम का प्रदर्शन किया, जो "कीहोल" यानी बिना बड़े कट वाली, दिनभर में पूरी हो जाने वाली स्पाइन सर्जरी को संभव बनाता है।

डॉ. रोहित जिंदल और डॉ. मुकुल कौशल ने बताया कि इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों की कौशल वृद्धि और आधुनिक तकनीकों को और अधिक सुलभ बनाना है। कार्यक्रम में 4के  और 3डी  लाइव सर्जरी डेमोंस्ट्रेशन भी हुए, जिन्हें प्रतिभागियों ने एशिया के सबसे उन्नत प्रशिक्षण सत्रों में से एक बताया। अंत में, समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment