Thursday, 23 October 2025

एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा और कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी, हरियाणा ने जीते अपने लीग मैच

By 121 News
Chandigarh, Oct. 23, 2025:-एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर, पंजाब को 8 विकेट से हराकर आज इंद्रजीत ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर श्री महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी में अपना लीग मैच जीत लिया। यादव युवराज ने नाबाद 79 रनों की तेज़ पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर, पंजाब ने 25 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। तन्मय प्रताप सिंह ने 58 रन, सक्षम रावत ने 52 रन बनाए, जबकि तनिश चौहान और यश कश्यप ने दोनों रन बनाए।  एमएम क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा की ओर से गेंदबाज़ विधान और हर्ष भारद्वाज ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एम.एम. क्रिकेट अकादमी, अंबाला, हरियाणा ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। यादव युवराज ने नाबाद 79 और यश धीमान ने 76 रन बनाए। सनराइज़ क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर, पंजाब की ओर से गेंदबाज़ मोहम्मद अतीब और करणवीर ने 1-1 विकेट लिया।

 दिन के दूसरे लीग मैच में कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी, हरियाणा ने एस.डब्लू.एस. क्रिकेट अकादमी, पंचकूला, हरियाणा को 72 रनों से हरा दिया। कुरुक्षेत्र क्रिकेट अकादमी, हरियाणा के माहिम मलिक को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी, हरियाणा ने 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। माहिम मलिक ने सर्वाधिक 67 रन बनाए, सागर दासन ने 48 रन, अश्विन लोहान ने 27 रन, अखिल कलंद्रा ने भी 27 रन बनाए जबकि चिराग ने 24 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एस.डब्लू.एस. क्रिकेट अकादमी, पंचकूला के गेंदबाज आदित्य सिंगला ने 3 विकेट लिए जबकि करणवीर, अग्रिम और गुरवित कौशिक सभी को 1-1 विकेट मिला।  मनराज सिंह ने सर्वाधिक 50 रन, अग्रिम ने 44 रन, शुभदीप राजे ने 20 रन और हृदय गर्ग ने 16 रन बनाए। कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शोभित रावत और रिहान हुसैन दोनों ने 3-3 विकेट लिए, जबकि स्वास्तिक मित्तन और अखिल कलंद्रा दोनों ने 1-1 विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment