Tuesday, 21 October 2025

श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया बंदी छोड़ दिवस, संगत हुई नतमस्तक, की गई दीपमाला

By 121 News
Chandigarh, Oct.21, 2025:-समूह नानक नाम लेवा संगत आज बंदी छोड़ दिवस मना रही है। इस अवसर पर सुबह से ही संगत गुरुद्वारा कलगीधर खेड़ी सेक्टर 20सी में हाजिरी लगाने के लिए पहुंची, गुरुद्वारा साहिब में एक विशेष दीवान का आयोजन किया गया जिसमें गुरबाणी कीर्तन और सिख इतिहास की कथा विचारों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी हुकम सिंह जी, मोहिंदर सिंह जी, गुरप्रीत सिंह जी, हरमीत सिंह जी, हरविंदर सिंह जी सभी सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार गुर इंदरबीर सिंह जी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी संगत बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ बंदी छोड़ दिवस मना रही है और छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद साहिब जी की परोपकार को याद कर रही है। उन्होंने समूह साध संगत को बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी, सभी संगत का धन्यवाद किया और गुरु ग्रंथ साहिब का शुक्राना किया, जिनके आशीर्वाद से ये सभी दिन संपूर्ण होते हैं।

No comments:

Post a Comment