Monday, 13 October 2025

कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी और चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने अपने लीग मैच जीते

By 121 News
Chandigarh, Oct.13, 2025:-कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, ज़ीरकपुर को 243 रनों के बड़े अंतर से हराकर दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने लीग मैच जीते। यह मैच आज यहाँ इंद्रजीत क्रिकेट अकादमी, गोलू माजरा, मोहाली और आई.वी.सी. ए. क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी में खेला गया। कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी के समर सहोता ने 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी की टीम ने 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 275 रन बनाए। अरिहान ने 59 रन और गुरताज सिंह ने 59 रन बनाए।  55 रन, सिद्धार्थ ने 44 रन, काविश यादव ने 31 रन और नक्ष चौहान ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए सनराइज अकादमी, जीरकपुर के गेंदबाज मोहम्मद अतीब ने 2 विकेट लिए। जवाब में सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर की टीम 17.3 ओवर में केवल 32 रन पर ऑल आउट हो गई और सनराइज क्रिकेट क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर 243 रनों से मैच हार गई। वेदांत मित्तल केवल 12 रन बनाकर दोहरे अंक में पहुंच पाए। गेंदबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज समर सहोता ने अपनी सटीक गेंदबाजी से 5 विकेट लिए और तनिष्क ग्रोवर ने 2 विकेट लिए।

दिन के दूसरे लीग मैच में चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़, मोहाली ने गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल, पंजाब को 44 रनों से हराया। चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ के अर्षित खुराना को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़ ने 30 ओवर में 130 रन बनाए। आरव थिंद ने 28 रन, यश वर्मा ने 20 रन और अर्षित खुराना ने 14 रन बनाए। गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाज प्रभनूर ने 4 विकेट लिए, जबकि गैरी सिंह और रघुवर अजय दोनों को 2-2 विकेट मिले। जवाब में गुडविल्स स्पोर्ट्स अकादमी, साहनेवाल, पंजाब ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए और 44 रन से हार गई। युवराज राय ने सर्वाधिक 19 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए चैंपियंस क्रिकेट अकादमी की ओर से खरड़ के गेंदबाज अर्शित खुराना ने 3 विकेट लिए।और एकमदीप सिंह ने 2 विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment