By 121 News
Chandigarh, Oct.29, 2025:-हरियाणा, कुरुक्षेत्र, लुधियाना और बंगाल की टीमों ने आज यहाँ टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला और इंद्रजीत ट्राई सिटी क्रिकेट मैदान पर खेले गए 50वीं अखिल भारतीय अंडर-17 महाराजा अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी के लीग मैचों में अपने लीग मैच जीते। पहले मैच में अदवित सिंगला को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। दूसरे लीग मैच में एच.के. क्रिकेट अकादमी के नितीश शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। दिन के तीसरे लीग मैच में कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी के माहिम मलिक को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। दिन के चौथे लीग मैच में बंगाल के सायन मंडल को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री अशोक मल्होत्रा मुख्य अतिथि थे और
उन्होंने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार
पुरस्कार वितरित किये इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर शरणजीत सिंह, श्री वरिंदर चोपड़ा, अमरजीत कुमार, हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) के महासचिव श्री अनिल आर्य और श्री विनोद कुमार भी उपस्थित थे।
पहले मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 98 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 25 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाकर 98 रनों से हार गई। दूसरे लीग मैच में कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी ने सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर, पंजाब को 41 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र की टीम ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 248 रन बनाए। जवाब में सनराइज क्रिकेट अकादमी, जीरकपुर, पंजाब ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। तीसरे लीग मैच में एस.डब्ल्यू.एस अकादमी, पंचकूला ने 25 ओवर में 117 रन बनाए। जवाब में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने 24 ओवर में 118 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिन के चौथे लीग मैच में बंगाल ने बिहार को 33 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में बिहार की टीम 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाकर 33 रन से हार गई। बंगाल के सायन मंडल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री अशोक मल्होत्रा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
No comments:
Post a Comment