Tuesday, 14 October 2025

एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीता

By 121 News
Chandigarh, Oct.14, 2025:-एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब ने कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर आज डेराबस्सी के आई.वी.सी.ए. ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे स्वर्गीय मंजू अरोड़ा अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया। एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना, पंजाब के रेंडी के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी, हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। अरिहान ने सर्वाधिक 50 रन, काविश यादव ने 24 रन और सिद्धार्थ ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना के गेंदबाज रेंडी ने 3 विकेट लिए, जबकि आर्यन सिंह और लक्ष्य संदल दोनों को 2-2 विकेट मिले। जवाब में एच.के. क्रिकेट अकादमी, लुधियाना ने 5 विकेट खोकर 28.1 ओवर में 130 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। रेंडी ने नाबाद सर्वाधिक 70 रन और प्रबाव ने 44 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए कुरुक्षेत्र जिला क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज सिद्धार्थ ने 2 विकेट लिए, जबकि प्रयांश चौधरी, दीपांशु सैनी और समर सहोता सभी ने 1-1 विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment