Friday, 10 October 2025

सुर संगम 12 अक्टूबर को प्रस्तुत करेगा संगीतमय कार्यक्रम "किशोर- अमिताभ मैजिक अनप्लग्ड"

By 121 News
Panchkula, Oct.10, 2025:— सुर संगम द्वारा एक विशेष संगीतमय संध्या "रीलाइव गोल्डन ऐरा किशोर -अमिताभ मैजिक अनप्लग्ड" का आयोजन 12 अक्टूबर को शाम 6 बजे, यवनिका ओपन एयर थियेटर, सेक्टर-5, पंचकूला में किया जाएगा। यह कार्यक्रम महान गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन को उत्सवपूर्वक मनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर किशोर कुमार द्वारा गाए गए उन अमर गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए हैं। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,  पंजाब, चंडीगढ़ पंचकूला, मोहाली, से आये  गायक इन गीतों को जीवंत अंदाज़ में प्रस्तुत करेंगे, जिससे दर्शक एक बार फिर स्वर्णिम सिनेमा युग की मधुर यादों में डूब जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंशज सिंह, आईएएस, महानिदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा उपस्थित होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय मित्तल, जिला अध्यक्ष, भाजपा एवं कुलभूषण गोयल, मेयर, पंचकूला, कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुर संगम, पंचकूला के संस्थापक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि यह संध्या दोनों महान कलाकारों को समर्पित एक विनम्र सांस्कृतिक प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस संगीतमय आयोजन में हिस्सा लेने वाले गायक दर्शकों को पुराने दौर के सदाबहार गीतों के माध्यम से उस भावनात्मक और संगीतमय दुनिया की सैर कराएंगे, जो आज भी दिलों में जीवंत है।

No comments:

Post a Comment