Friday, 26 September 2025

श्रीमद भागवत से बडा कोई पुराण नहींः कथा व्यास आचार्य जगदंबा रतूडी

By 121 News
Mohali, Sept.26, 2025:- मोहाली के फेस-6 स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में चल रहा श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन श्रीमद भागवत के विभिनन कथाओं से श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण करवाते हुए कथा व्यास आचार्य जगदंबा रतूडी ने कहा कि श्रीमद भागवत से बडा कोई पुराण नहीं है और यह एक ऐसा पुराण है जिसमें न तो बीज होता और न ही कोई गुठली, इसका स्वाद मुंह से नहीं बल्कि कानों के माध्यम से ही लिया जा सकता है ।
गौरतलब है कि श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातों दिन के मुख्यअतिथि मोहाली भाजपा जिलाअध्यक्ष संजीव वशिष्ट अपनी सेवाएं निभा रहे हैं, वहीं आए दिन श्रीमद भागवत कथा में शहर के नामी गणमान्य व्यक्ति भी पहुंच कर माथा टेक रहे हैं और कथा व्यास से आर्शीवाद ले रहे हैं ।श्रीमद भागवत कथा में आज स्वंय सेवक संघ से विक्रम सिंह, श्री ब्रहामण सभा मोहाली के मौजूदा प्रधान विशाल शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की और कथा व्यास से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने भी माथा टेका । कथा व्यास आचार्य जगदंबा रतूडी ने बताया कि श्री दुर्गा माता मंदिर में रोजाना शाम 4 से 7 बजे तक कथा का समय है और उसके बाद महाआरती के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाता है । इस मौके पर श्री दुर्गा माता मंदिर की महिला संकीर्तन कमेटी विद टीम और श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी के मौजूदा चेयरमैन सुरेश गोयल, प्रधान राजिंदर शर्मा,महासचिव सतनारायण शर्मा,मंच संचालक व वेदाचार्य पंडित गोपाल मणि शर्मा, श्री बंगलामुखी सेवादल मोहाली के अध्यक्ष रवि कुमार  भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment