Friday, 19 September 2025

श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का कथा व्यास ने किया वर्णन

By 121 News
Mohali, Sept.19, 2025:- मोहाली के फेस-10 स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया, इस दौरान कथा व्यास आचार्य जगदंबा रतूडी ने अपने मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की कथाओं का वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को भक्ति रूपी गंगा में स्नान कराया ।
इस दौरान कार्यक्रम में श्री श्री 108 संपूर्णानंद ब्रहाचारी और विधायक कुलवंत सिंह ने लगाई हाजिरी  और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण को भक्तों द्वारा लाए गए छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया और श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पर्वत की कथा भी सुनी । आए हुए अतिथिगणों ने कथाव्यास और मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा और उनकी टीम के बढिया प्रबंधों की सराहना की। इस मौके पर मुख्य यजमान बलराम महेता, श्रीमति तारा मेहता ,सुनील मेहता, नीतू मेहता, अजय मेहता, गौरी मेहता के अलावा श्री दुर्गा मंदिर फेस-10 की मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोखी, जोगिंदरपाल डोगरा, दिनेश कौशल, अजय मोहता और कोमल विद टीम और महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष श्रीमति मीना सैनी विद टीम और मंदिर के पुजाारीगण, पंडित गोपाल मणि मिश्रा के अलावा बाबा बाल भारती मंदिर समाधा के प्रधान तिरलोचन सिंह,पूर्व पार्षद अरूण गोयल, हरमेस सिंह कुंभडा, पूर्व पार्षद रजिंदर शर्मा ने भी हिस्सा लिया । इस मौके पर आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को कथा व्यास और श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव तेजी तोखी व विद टीम के द्वारा सम्मानित किया गया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment