Tuesday, 23 September 2025

​हमारी मेहनत रंग लाई: शाहपुर कॉलोनी के परिवारों को मिले मकान: कमलेश बनारसी दास

By 121 News
Chandigarh, Sept.23, 2025:-पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास ने आज एक प्रेस नोट जारी कर यह घोषणा की कि शाहपुर कॉलोनी के लगभग 68 परिवारों को हाउसिंग बोर्ड के तहत मकान दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई काम पूरी लगन और ईमानदारी से किया जाता है, तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में मदद करती है।
​कमलेश बनारसी दास ने इस अवसर को गर्व और प्रसन्नता का विषय बताते हुए कहा कि इन परिवारों को अलग-अलग स्थानों जैसे- सेक्टर 38 वेस्ट, धनास, सेक्टर 49 और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। ​उन्होंने बताया कि इन मकानों के लिए परिवारों को मात्र ₹800 प्रति माह किराया देना होगा। किराए के भुगतान को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने एक ऑटोमेटिक स्कैनर सिस्टम शुरू किया है, जिससे लोग घर बैठे ही किराए का भुगतान कर सकेंगे।
​कमलेश बनारसी दास ने हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी ब्रांच के श्री राजेश शर्मा से हुई बातचीत का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जजों की देखरेख में ऑटो-ड्रॉ सिस्टम के माध्यम से यह आवंटन पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
​पूर्व मेयर ने इस उपलब्धि के लिए चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी, डीसी साहब, और हाउसिंग बोर्ड का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने उन सभी कॉलोनी वासियों को भी बधाई दी, जिन्होंने उन पर विश्वास किया और आज अपने मकान का सपना सच होते देखा।
​उन्होंने कॉलोनीवासियों से अपने नए घरों में जाकर दिवाली मनाने का आग्रह किया और साथ ही यह भी अपील की कि वे इन मकानों को कभी न बेचें।
​कमलेश बनारसी दास के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सदीक, वाइस प्रधान सरोज शर्मा और महिला कांग्रेस चंडीगढ़ की जनरल सेक्रेटरी कुलजीत कौर ने भी सभी को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।

No comments:

Post a Comment