By 121 News
Chandigarh, Sept.11, 2025:-- वार्ड नंबर 26 में वार्ड अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह प्रिंस की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रिंस इंटरप्राइजेज, ड्डूमाजरा कॉलोनी में किया गया। बैठक में वार्ड के नव-नियुक्त इंचार्ज अमनदीप सिंह स्लैच ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लकी और सांसद मनीष तिवारी का संदेश वार्डवासियों तक पहुँचाया।
अपने संबोधन में अमनदीप सिंह स्लैच ने वार्ड की मज़बूती के लिए हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने और सक्रिय बूथ लेवल टीम गठित करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि मज़बूत बूथ संरचना ही संगठन की रीढ़ है और आने वाले समय में यह सबसे अहम भूमिका निभाएगी।
बैठक में वार्ड के विकास, जनता की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित साथियों ने अपने विचार रखे और वार्ड को और बेहतर बनाने के लिए ठोस सुझाव दिए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर वार्ड के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
हरजिंदर सिंह प्रिंस ने सभी निवासियों का आभार प्रकट किया। जिन्होंने समय निकालकर बैठक को सफल बनाया।
इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, सतीश, बनवारी लाल, ममता राणा, बबीता रानी, हरविंदर सिंह, इंदरजीत, राजेश, नूर मोहम्मद, बाला, अंग्रेज सिंह, दीपा कपूर, विनोद कुमार, अनिल कुमार, मदन कांगड़ाऔर हरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment