Tuesday, 23 September 2025

वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे 2025-बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली ज़िम्मेदारी: डा. श्वेता प्रभाकर

By 121 News
Panchkula, Sept.23, 2025:-पारस हेल्थ ने जागरूकता सप्ताह पहल के अंतर्गत वर्ल्ड पेशेंट सेफ्टी डे 2025 मनाया। इस वर्ष की थीम "हर नवजात और बच्चे के लिए सुरक्षित देखभाल" और नारा "शुरुआत से ही मरीज की सुरक्षा" रहा। इस अवसर पर हॉस्पिटल ने स्टाफ, मरीजों, बच्चों और अभिभावकों को सुरक्षित देखभाल के महत्व के बारे में जागरूक किया।

मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. श्वेता प्रभाकर ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं। जीवन की शुरुआत से ही सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण देखभाल देने से लंबे समय तक बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित किए जा सकते हैं। सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने नज़दीकी स्कूलों में जाकर बच्चों को बेसिक लाइफ सपोर्ट डेमो और अन्य गतिविधियों के माध्यम से सुरक्षा का महत्व समझाया। हॉस्पिटल परिसर को नारंगी रोशनी से सजाया गया, जो मरीज सुरक्षा के प्रति वैश्विक एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसके अलावा मॉक कोड पिंक ड्रिल्स और मेडिकल उपकरणों की सुरक्षा जांच भी की गईं।

फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि पारस हेल्थ ने डब्लू एचओ के वैश्विक लक्ष्यों को स्थानीय स्तर पर लागू करने का प्रयास किया है। मरीजों की सुरक्षा के लिए अभिभावकों, स्कूलों और स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग बेहद ज़रूरी है।

समापन समारोह में नेतृत्व टीम और स्टाफ ने सप्ताहभर की गतिविधियों की समीक्षा की और भविष्य में भी मरीज सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। इस पहल के ज़रिए पारस हेल्थ ने स्पष्ट किया कि हर नवजात और बच्चे को सुरक्षित और सम्मानजनक देखभाल मिलनी चाहिए। यह कदम सभी बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान है।

No comments:

Post a Comment