Thursday, 14 August 2025

मदन लाल पुष्करणा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्कूल में पेयजल के लिए टैंक भेंट

By 121 News
Panchkula, August 14, 2025:--समाज सेवा में अग्रसर मदन लाल पुष्करणा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 4 पंचकूला में बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यस्था हेतु पानी के 2 टैंक स्कूल के स्टाफ को भैंट किए ।
कुछ समय पहले स्कूल में बच्चों को स्कूल ड्रेस वितरित की गई थी , उस समय स्कूल स्टाफ ने बच्चों के लिए पीने के पानी की टंकी की समस्या रखी थी ,आज वो पूरी हुई ।

ट्रस्ट के प्रधान पं. महेंद्र पुष्करणा एवम उपप्रधान दुर्गेश पुष्करणा ने कहा की ट्रस्ट जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा ।
स्कूल के स्टाफ रविन्द्र रोहिल्ला ,श्रीमति हर्ष गुप्ता एवं नीना राजोरा ने कहा की आपके सहयोग से निर्धन बच्चे भी  स्वच्छ जल पी पाएंगे। इस परोपकारी और नेक कार्य के लिए सेक्टर 4 पंचकूला व माजरी विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों की दुआ सदा मिलती रहेंगी। दोनों विद्यालय स्टाफ आपका आभारी रहेगा ।
इस मोके पर नितिन शर्मा, योगिता पुष्करणा, प्रियंका पुष्करणा एवम प्रनिका पुष्करणा आदि उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment