Sunday, 24 August 2025

फोटोग्राफर्स फैमिली ग्रुप’ ने अपना चौथा वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ किया आयोजित

By 121 News
Chandigarh, August 24, 2025:- 'फोटोग्राफर्स फैमिली ग्रुप', जिसे चंडीगढ़ के प्रमुख वेडिंग फोटोग्राफर्स ने आपसी पारिवारिक मेल-जोल और रिश्तों की डोर को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित किया था, ने आज अपना चौथा वार्षिक उत्सव (4th Annual Celebration Dinner Party) बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ होटल ली क्राउन, सेक्टर-35, चंडीगढ़ में आयोजित किया।

इस वार्षिक गेट-टुगेदर का मुख्य उद्देश्य ग्रुप से जुड़े परिवारों को एक मंच पर लाना, आपसी परिचय और सौहार्द को बढ़ाना तथा प्रेम और अपनत्व की भावना को और प्रगाढ़ करना रहा।

इस अवसर पर चंडीगढ़ फोटोग्राफर्स एसोसिएशन (CPA) के नवनिर्वाचित पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें प्रेजिडेंट सरोज सिंह चौहान, महासचिव सुनील शर्मा और संयुक्त सचिव जस्सी सिंह अपने परिवार सहित शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि ये तीनों माननीय पदाधिकारी 'फोटोग्राफर्स फैमिली ग्रुप' के भी सक्रिय सदस्य हैं।

फैमिली ग्रुप के सभी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ और मालाएँ भेंट कर इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
सदस्यों ने इस अवसर पर कहा कि –
"यह उपलब्धि केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि पूरे फोटोग्राफर्स फैमिली ग्रुप के लिए गर्व और सम्मान की बात है। यह सफलता हम सबकी साझा उपलब्धि है।"

कार्यक्रम के दौरान सभी परिवारों ने आनंदपूर्वक शाम का आनंद लिया और एक-दूसरे से हंसी-मज़ाक, बातचीत और सौहार्द्र के साथ यादगार लम्हें साझा किए।

No comments:

Post a Comment