Saturday, 16 August 2025

आम आदमी पार्टी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया

By 121 News
Chandigarh, August 16, 2025:- आम आदमी पार्टी ने वार्ड पार्षद रामचंदर यादव के नेतृत्व में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ सह-प्रभारी, पंजाब के अतिरिक्त प्रभार के साथ महासचिव एवं पंजाब सीवरेज एवं जल आपूर्ति बोर्ड के चेयरमैन, सनी सिंह अहलूवालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सनी सिंह अहलूवालिया द्वारा ध्वजारोहण और सलामी से हुआ। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और वन-वे फ़ाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए विशेष चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना था।

सभा को संबोधित करते हुए सनी अहलूवालिया ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश की एकता और अखंडता को बनाए रखे।

विक्रांत ए. तनवर, प्रदेश मीडिया इंचार्ज ने सभी को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकता की भावना को मजबूत करते हैं और देशभक्ति की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर पी.पी. घई, अनुशासन समिति अध्यक्ष, राजा हिंदुस्तानी, सनी बैरवा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने की सामूहिक शपथ के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment