By 121 News
Chandigarh, August 02, 2025:--वार्ड नंबर 31 स्थित गांव कजहेड़ी के होनहार खिलाड़ी हिमांशु ने एशियन कप 2025 के जुडो मुकाबले में ताइपे (ताइवान) में शानदार प्रदर्शन करते हुए -60 किलोग्राम जूनियर वर्ग में रजत पदक जीतकर न केवल अपने गांव और वार्ड, बल्कि पूरे चंडीगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
इस उपलब्धि पर आज आम आदमी पार्टी की ओर से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने विशेष रूप से शिरकत की और हिमांशु को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल सिंह, माइनॉरिटी विंग के उपाध्यक्ष शकील मोहम्मद, और वार्ड 31 के अध्यक्ष ओम प्रकाश भी मौजूद रहे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिमांशु जैसे युवाओं की मेहनत और सफलता देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा से खेलों को बढ़ावा देने में अग्रणी रही है दिल्ली मॉडल के तहत स्कूलों और मोहल्ला स्टेडियमों से हजारों खिलाड़ियों को नई पहचान मिली है। चंडीगढ़ में भी पार्टी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह सम्मान समारोह इस बात का प्रतीक है कि आम आदमी पार्टी न केवल जनसेवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही है, बल्कि खेलों और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर भी पूरी तरह समर्पित है।
No comments:
Post a Comment