Monday, 11 August 2025

कैलाश जैन ने आयकर विधेयक, 2025 का किया स्वागत

By 121 News
Chandigarh, August 11, 2025:-वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज लोकसभा में पेश किए गए आयकर विधेयक, 2025 का स्वागत किया है।

कैलाश जैन ने कहा कि यह विधेयक देश के करदाताओं, मध्यम वर्ग, छोटे व्यापारियों और MSME वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक राहत लेकर आया है। यह विधेयक सरल और पारदर्शी कर व्यवस्था लेकर आया है, जिससे कर कानून आसान और समझने योग्य होगा।

कैलाश जैन ने बताया कि नए टैक्स स्लैब मध्यम वर्ग को सीधी राहत देंगे, धारा 87A के तहत छूट ₹60,000 तक बढ़ाना ₹12 लाख तक की कर योग्य आय वाले लोगों के लिए बड़ा कदम है। स्टैंडर्ड कटौती और होम लोन ब्याज़ पर राहत से रियल एस्टेट और हाउसिंग सेक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा।

कैलाश जैन ने आगे कहा कि देर से रिटर्न पर भी रिफंड और अनजानी गलती पर जुर्माना नहीं लगाने का प्रावधान करदाताओं के लिए खासतौर पर छोटे व्यापारियों के लिए राहत लेकर आया है।

कैलाश जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस विधेयक के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि सरकार जन-हितैषी और करदाताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है। यह कदम आर्थिक विकास को गति देगा और करदाताओं में भरोसा व सकारात्मकता बढ़ाएगा।

No comments:

Post a Comment