Thursday, 31 July 2025

शहीद उधम सिंह को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ ने श्रद्धांजलि अर्पित की

By 121 News
Chandigarh, July 31, 2025:--शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आज आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ के पदाधिकारियों ने सेक्टर 44 स्थित उधम सिंह भवन में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदेश अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि शहीद उधम सिंह का बलिदान भारतीय इतिहास का अमिट अध्याय है। उन्होंने अन्याय के खिलाफ जिस साहस के साथ आवाज़ उठाई, वह आज भी हमें प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर महासचिव ओंकार सिंह औलख, सचिव बाबा, शिकायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जे.जे. सिंह, और राज्य मीडिया प्रभारी विक्रांत ए. तंवर भी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

No comments:

Post a Comment