Wednesday, 2 July 2025

हैफेड पंचकूला में हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

By 121 News
Panchkula, July 02, 2025:--पार्क ग्रेशियन अस्पताल, मोहाली ने स्व. श्रीमती शकुंतला देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट (संस्थापक श्री मनोज बामनिया) के सहयोग से हैफेड  हेड ऑफिस, सेक्टर-5 पंचकूला में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यह कैंप 'हम हैं ना' प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किया गया, जिसमें  120 से अधिक कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।
इस हेल्थ कैंप में ईएनटी, नेत्र रोग, त्वचा रोग, और पोषण व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं प्रदान की गईं। अस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने शिविर स्थल पर ही हेल्थ स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की।
शिविर का उद्घाटन हैफेड के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकुल कुमार (आईएएस), सेक्रेटरी योगेश कुमार (एचसीएस) और एडिशनल जीएम विकास देसवाल ने किया। पार्क अस्पताल, मोहाली की ओर से जॉइंट डायरेक्टर प्रिय रंजन और दीपक कुमार ने कैंप की अगुवाई की। 
इस मौके पर पार्क ग्रेशियन अस्पताल, मोहाली की ओर से जानकारी दी गई कि अस्पताल ट्राइसिटी की सबसे मजबूत क्रिटिकल केयर टीम के साथ 24x7 इमरजेंसी और आईसीयू सेवाएं उपलब्ध कराता है। अस्पताल अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है और रॉबोटिक सर्जरी की सुविधाएं ऑर्थोपेडिक्स, गायनेकोलॉजी, बेरिएट्रिक सर्जरी और रीनल ट्रांसप्लांट जैसी जटिल सर्जरी के लिए उपलब्ध हैं। यहाँ रोगियों को मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के जरिए तेज रिकवरी और कम दर्द के साथ बेहतरीन इलाज मिलता है।
कार्यक्रम में पार्क अस्पताल, मोहाली की टीम ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच समय रहते बीमारियों की पहचान में मदद करती है और गंभीर जटिलताओं से बचाव संभव होता है।
पार्क अस्पताल, मोहाली भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।

No comments:

Post a Comment