Friday, 6 June 2025

नो पार्किंग चालानों को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

By 121 News
Chandigarh, June 06, 2025:-उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने आज चंडीगढ़ प्रशासन के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल माननीय गुलाब चंद कटारिया को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निगम चंडीगढ़ द्वारा हाल ही में की गई नो पार्किंग चालान कार्यवाहियों को जनविरोधी और अनुचित बताया गया है।
ज्ञापन में कैलाश चंद जैन ने बताया कि इस कार्रवाई को लेकर आम जनता में यह धारणा बन रही है कि यह नगर निगम द्वारा केवल राजस्व अर्जन का एक नया माध्यम बनता जा रहा है। क्योंकि आमतौर पर नो पार्किंग से जुड़े चालान और कार्यवाहियां ट्रैफिक पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, न कि नगर निगम के।
उल्लेखनीय है कि शहर में हर जगह पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होती है, और अगर पार्किंग एरिया है भी तो पार्किंग अधिकतर फुल होती है। ऐसे में लोग सड़क छोड़ कर ऐसी खाली जगह वाहन पार्क कर देते हैं जिससे आम जनता को परेशानी न हो। सेक्टर 34 में भी कोई डेवलप्ड ग्रीन बेल्ट नहीं है केवल खाली जगह है, इसलिए वाहन पार्क किए हुए थे। ग्रीन बेल्ट डेवलप हो जायेगी तो कोई पार्क नहीं करेगा। चंडीगढ़ के लोग बहुत समझदार हैं, कल्चर्ड हैं, उन्हें ऐसी मामूली गलतियों की आड़ में तंग नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि  स्वयं चंडीगढ़ नगर निगम के कार्यालय में, सचिवालय, एस्टेट ऑफिस में पार्किंग फुल होती है तथा लोगों को अपने वाहन बिल्डिंग के पीछे खुली जगह में पार्क करने पड़ते हैं, कोई अल्टरनेटिव नहीं है। यहां तक कि कई बार राज भवन में भी पार्किंग की समस्या हो जाती है तथा वहां आने वाले आगंतुकों को अपने वाहन खुले में खाली जगह में, खाली पार्क में या नो पार्किंग जोन में खड़े करने पड़ते हैं। तो ऐसे में आम नागरिक अगर मजबूरी में अपना वाहन ऐसी जगह पार्क कर दे जिससे किसी को परेशानी न होती हो, डेवलप्ड ग्रीन बेल्ट न हो तो उसका चालान नहीं होना चाहिए।
ऐसी किसी भी कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। अगर कोई वाहन वास्तव में ही गलत जगह पार्क किया गया पाया जाता है तो केवल ट्रैफिक पुलिस द्वारा ही वाहन चालक को पहले चेतावनी देकर कार्रवाई की जानी चाहिए।
छोटी छोटी गलतियों के आधार पर आम लोगों को अपराधी मानने की प्रवृत्ति बंद हो और जनहित में निर्णय लिए जाएं।

No comments:

Post a Comment