Friday, 6 June 2025

निर्जला एकादशी शुभावसर पर लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास

By 121 News
Chandigarh, June 06, 2025:-- निर्जला एकादशी के शुभावसर पर आज- शुक्रवार को लक्ष्य ज्योतिष संस्थान की ओर से सेक्टर-29 स्कूल के पास छबील लगा राहगीरों की प्यास बुझाई। संस्थान द्वारा लस्सी, जलजीरा, गुलाब शरबत और आम शरबत की छबील लगाई गई थी।
 इस सेवा में ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार, शिवाय अरोड़ा, यशस्वी वालिया और पीयूष कूमार ने सेवा और सहयोग दिया। उपाध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर पानी पिलाने से पुण्य के भागीदार बनते हैं।

No comments:

Post a Comment