Wednesday, 25 June 2025

चंडीगढ़ कांग्रेस ने चंडीगढ़ प्रशासन का किया विरोध

By 121 News
Chandigarh, June 25, 2025:--चंडीगढ़ कांग्रेस ने सेक्टर 18 टैगोर थिएटर के सामने चंडीगढ़ प्रशासन का विरोध किया ।

 आज चंडीगढ़ प्रशासन के द्वारा सेक्टर 18 में संविधान हत्या दिवस मनाया जा रहा है। जिसके ऊपर सरकारी पैसा भी खर्च किया गया और गवर्नर साहब को उसमें मुख्य अतिथि बनाया गया। आज का प्रदर्शन चंडीगढ़ कांग्रेस के वार्ड नंबर 13 के पार्षद सचिन गालव के नेतृत्व में किया गया। सचिन गालव ने बताया कि संविधान की हत्या 25 जून को नहीं हुई थी। संविधान की हत्या चंडीगढ़ के अंदर उसे दिन हुई थी जिस दिन भाजपा के नॉमिनेटेड काउंसलर अनिल मसीह  ने वोटो में गड़बड़ी कर के लोकतंत्र की हत्या की थी । 

सचिन गालव ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन को और गवर्नर हाउस को भाजपा और गरीबों के लिए योजनाएं बनानी चाहिए ना कि ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करके करनी चाहिए । 

चंडीगढ़ प्रशासन इसकी जवाबदेही तय करें कि इस कार्यक्रम में किसका पैसा खर्च हुआ है। 

अगर चंडीगढ़ के टैक्स पेयर्स का पैसा इसमें खर्च हुआ है तो इसकी जवाब देही किसकी बनती है ।
आज प्रदर्शन के दौरान संदीप गुज्जर ने कहा की जो चंडीगढ़ का एडमिनिस्ट्रेटर व चंडीगढ़ प्रशासन बीजेपी पार्टी के निजी प्रोग्राम मे शहर के लोगो की खून पसीने की कमाई के पैसों का दुरुपयोग कर रहा है इस की जवाबदेही तय  होनी चाहिए ।

No comments:

Post a Comment