By 121 News
Chandigarh, June 02, 2025:-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा ने आज चंडीगढ़ प्रशासन से आग्रह किया कि शहर के स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटे के तहत हो रहे दाखिलों की विस्तृत जांच की जाए।
उन्होंने कहा कि कई मामलों में यह सामने आया है कि इस कोटे के अंतर्गत जिन छात्रों को दाखिला मिला है, वे वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित नहीं हैं। यह स्थिति उन पात्र और वंचित छात्रों के साथ अन्याय है जो वास्तव में इस कोटे के हकदार हैं।
नरेश अरोड़ा ने उपायुक्त, चंडीगढ़ को ईमेल लिखकर मांग की है कि इस विषय पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिले जो वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि:
1. प्रत्येक वर्ष ईडब्ल्यूएस श्रेणी में दाखिला लेने वाले छात्रों के अभिभावकों से आय प्रमाण पत्र, पिछले तीन वर्षों का आयकर रिटर्न और बैंक स्टेटमेंट अनिवार्य रूप से मांगा जाए।
2. यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक धन का दुरुपयोग न हो।
नरेश अरोड़ा ने प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच कर शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और न्याय बना रहे।
No comments:
Post a Comment