By 121 News
Chandigarh, June 07, 2025:-सेक्टर 38 सी की मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से छबील एवं लंगर लगाया गया। मार्केट के प्रधान जगतार सिंह ने बताया कि वह हर साल शहीदों की याद में लंगर एवं छबील का आयोजन मार्केट तरफ से करते हैं।
इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी और व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चढ़ा, संजय टंडन, चरणजीत सिंह मार्केट के सेक्रेटरी बी सी थापर, विनय बावा एवं जनमान्य गणित ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई।
No comments:
Post a Comment