By 121 News
Chandigarh, May 06, 2025:-इंसान रोजी रोटी के लिए विश्व भर में कहीं भी चला जाए आखिर अपनी जन्मभूमि की मिट्टी की याद तो आती है , गत वर्ष हरमन के नजदीकी रिश्तेदार की चौथी स्टेज पर कैंसर पता लगने पर कुछ ही दिनों मौत ने हरमन को झिझकोर दिया। अब उन्होंने ठान ली है कि उनके जिले में कम से कम कोई भी कैंसर की स्क्रीनिंग के बगैर नहीं रहेगा। इसलिए उन्होंने अपने गांव के आसपास सभी गांव में 11 मई के दिन बसें भेज कर गांव वासियों को बुलाकर सभी कैंसरों की स्क्रीनिंग का इंतजाम निशुल्क किया है। हरमन का कहना है कि सरकारें अपना काम कर रही हैं लेकिन पंजाब विशेष कर संगरूर जिले में स्वास्थ्य सेवाएं नाकाफ़ी हैं, ऐसे में उनका प्रयास अपने जिले के बाद पूरे पंजाब में विस्तृत होगा।
वर्ल्ड कैंसर केयर कैंप में हरमन के अलावा सरदार कुलवंत सिंह धालीवाल, शमशेर शेरगिल व जीत हरिके का योगदान विशेष रहेगा और जिले का कोई भी व्यक्ति 9781539156 पर कॉल कर संपर्क कर सकता है ।
No comments:
Post a Comment