By 121 News
Chandigarh, May 01, 2025:--पत्रकार सुरिंदर वर्मा को सर्वसम्मति से इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडिया न्यूजपेपर्स का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया ।
इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडिया न्यूजपेपर्स की एक आम सभा की बैठक वर्ष 2025-27 के लिए संगठन के मुख्य चुनाव आयुक्त शिव प्रकाश के संजीव की देखरेख में जगन नाथ मंदिर सभागार हौस खास दिल्ली में आयोजित की गई। जहां विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने नामांकन दाखिल किया और निम्नलिखित पदाधिकारियों डॉ पबित्रा मोहन सामंतराय --- अध्यक्ष, सुरिंदर वर्मा--राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बी एस देशपांडेय--महासचिव, वी पी सैनी---'राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना गया ।
हाल की पहलगाम घटना के पीड़ितों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ बैठक संपन्न हुई।
No comments:
Post a Comment