Saturday, 10 May 2025

पंचकूला में 11 मई को मेगा हेल्थ कैंप, मुफ्त जांच और कंसल्टेशन की सुविधा

By 121 News
Panchkula, May 10, 2025:- लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच कराने और बीमारियों से बचाव के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पारस हेल्थ पंचकूला रविवार, 11 मई को एक मेगा मल्टी-स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन करने जा रहा है। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त परामर्श और कई जरूरी जांचें बिना किसी शुल्क के की जाएंगी।

कैंप में कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी और पल्मोनोलॉजी विभाग के डॉक्टर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, बीपी, शुगर, बॉडी मास इंडेक्स, ईसीजी और पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट जैसी जांचें पूरी तरह मुफ्त की जाएंगी। पारस हेल्थ पंचकूला के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि यह कैंप उन लोगों के लिए खास मौका है जो किसी वजह से नियमित जांच नहीं करवा पाते। समय रहते सही जांच हो जाने से बड़ी बीमारियों को टाला जा सकता है। हमारी कोशिश है कि लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों और आधुनिक जांच सुविधाओं का लाभ आसानी से मिले।

No comments:

Post a Comment