Sunday, 6 April 2025

रामदरबार कॉलोनी सीसी टीवी कैमरे लगाने का काम शुरू

By 121 News
Chandigarh, Apr.06, 2025:-रामदरबार कॉलोनी चंडीगढ़ में सांसद मनीष तिवारी  सासंद निधि फण्ड से 5 लाख रुपया से क्राईम ओर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर चंडीगढ़ के आग्रह पर सीसी टीवी कैमरे लगाने शुरू हो गया है। जिसका उपयोग जनता के हित में होगा ।
कमलेश बनारसी दास ने कहा कि जनता की मांग पर यह काम शुरू हुआ है। हम सांसद मनीष तिवारी का बहुत बहुत धन्यवाद करते है। उन्होंने जनता की सुरक्षा और अन्य प्रकार की समस्या जिसे आए दिन छेड़छाड़ चोरी मारपीट इन सब पर नजर रखने पर काम आएगी । रामदरबार की जनता की तरफ से सांसद मनीष तिवारी का बहुत बहुत धन्यवाद ।

No comments:

Post a Comment