Thursday, 24 April 2025

ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

By 121 News
Chandigarh, April 24, 2025:--पहलगाम की आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। मोमबत्ती जलाकर व मरे लोगो की आत्मा की शांति के लिये मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर ईसाई समुदाय के लोगों में गुस्सा व नाराजगी साफ नजर आई। इस मौके पर  श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लॉरेंस मलिक ने कहा कि वो सब इस घटना से बेहद दुखी हैं। यह घटना बहुत दुःखद व अक्षम्य है। इस कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। पटरी पर लौट रहे कश्मीर को पटरी से उतारने की यह नाकामयाब कोशिश है।उन्होंने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस कायराना हमले का माकूल और सख्त से सख्त जबाब दे और इस घटना में शामिल किसी को नहीं छोड़े।
 इस अवसर पर पास्टर ब्रायन एंडरसन, पास्टर एलिशा मसीह,  फादर प्रेमानंद पास्टर जगदीश, पास्टर राजेश बालू, ब्रो यूनस पीटर डॉ इमैनुएल नाहर और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment