By 121 News
Chandigarh, April 18, 2025:-उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने नगर निगम द्वारा कम्युनिटी सेंटर्स के किराए में प्रस्तावित वृद्धि को गैर जरूरी बताते हुए इसका विरोध किया है तथा इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
आज यहां जारी एक बयान में यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश जैन व महासचिव नरेश कुमार ने कहा है कि कम्युनिटी सेंटर्स का उद्देश्य जनता को सुविधा प्रदान करना है ना कि व्यावसायिक उपयोग करना अथवा लाभ कमाना। इन सामुदायिक केंद्रो का मकसद समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपने सामाजिक, सांस्कृतिक, सामूहिक और शैक्षणिक गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित कर सके।
कैलाश जैन के अनुसार किराए में बढ़ोतरी न केवल अनुचित है, बल्कि यह समाज के हितों के विरुद्ध भी है। इसके अलावा निगम द्वारा कुछ कम्युनिटी हॉल्स को निजी एजेंसियों को पीपीपी मोड पर देने का प्रस्ताव भी जनहित में सही नही है ऐसा करने से इन कम्युनिटी सेंटर्स की बुकिंग दर बढ़ सकती है, प्राइवेट एजेंसियां इनको होटल रेस्टोरेंट की तर्ज पर संचालित करेंगी इन कम्युनिटी सेंटर्ज का मूल मकसद समापत हो जायेगा। इसलिए, यह आवश्यक है कि नगर निगम इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और सुनिश्चित करे कि कम्युनिटी सेंटर्स का मूल उद्देश्य बना रहे, ताकि वे समाज की सेवा में जारी रह सकें।
No comments:
Post a Comment