Monday, 21 April 2025

ट्राइसिटी चर्चेज़ एसोसिएशन ने पोप फ्रांसिस के निधन जताया शोक: विशेष प्रार्थना सभा मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को होगी आयोजित

By 121 News
Chandigarh, April 21, 2025:- ट्राइसिटी चर्चेज़ एसोसिएशन ने परम पावन पोप फ्रांसिस और सम्पूर्ण कैथोलिक कलीसिया के प्रति इस शोक और दुःख की घड़ी में अपनी गहरी संवेदना और हार्दिक सहानुभूति प्रकट की है।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों लॉरेंस मलिक , फादर प्रेमानंद, पास्टर ब्रायन एंडरसन, पास्टर एलिशा मसीह, ब्रो यूनस पीटर,पास्टर जगदीश सिंह पास्टर राजेश बालू ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने कैथोलिक भाइयों और बहनों के साथ प्रार्थनापूर्ण एकता में खड़े हैं और दिवंगत आत्मा की आस्था और विरासत को सम्मानपूर्वक स्मरण करते हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान और एकता के प्रतीक के रूप में, एक विशेष प्रार्थना सभा मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को सभी चर्चेस में प्रार्थना आयोजित की जाएगी।

हमारी प्रार्थना है कि प्रभु उन सभी को सांत्वना दें जो शोक मना रहे हैं और उसकी वह शांति, जो सारी समझ से परे है, हर एक मन और हृदय की रक्षा करे। हम यह भी प्रार्थना करते हैं कि परमेश्वर पोप फ्रांसिस को वैश्विक कलीसिया का मार्गदर्शन करने के लिए अनुग्रह, करुणा और बुद्धि से निरंतर सामर्थ्य प्रदान करता रहे।

"धन्य हैं वे जो शोक करते हैं, क्योंकि वे शांति पाएंगे।" — मत्ती 5:4

No comments:

Post a Comment