By 121 News
Chandigarh, Mar.19, 2025:- कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर चंडीगढ़ की अगवाई में कॉलोनियों की समस्या को लेकर एक डेलिगेशन ने चंडीगढ़ के उपायुक्त से मुलाकात की ।
1.जिनमें से मुख्य नीड बेस चेंज हाउसिंग बोर्ड ने किया हुआ है एस्टेट ऑफिस भी करे और मलकाना हक़ भी दिया जाए क्योकि जब चंडीगढ़ प्रशासन ने सोइटीएस को भी बहुत काम दामों पर जमीन अलॉट करी थी और वह सभी एक जैसी टर्म्स एंड कंडीशन पर अलॉट करी थी। परन्तु बाद में उनको खरीदने बेचने और मालिकाना हक़ दिया गया परन्तु हमको क्यों नहीं ?
2.नोन पेमेन्ट पर जिन मकानों को कैंसिल किया गया उनको एक मौका दो की वह पैसा जमा करवादे और उन मकानों को बहाल किया जाये।
3.टेनामेंट्स वालो को किराया जमा करने में परेशानी आ रही है। किराया लेने वाला कभी आता है कभी नहीं तो इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाये ।
4.अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र पर 1966 की तिथि हटाई जाये, क्योकि 1966 से जाति का पता नहीं चलता जाति तो जाति है। उसका पता तो आसपास वालो से पता चल सकता हे और दूसरी शर्त की फर्स्ट क्लास अफसर से लिखवाकर लाओ सरकारी फर्स्ट क्लास अफसर से यह कैसे अटेस्टेड करवा सकते हे इनका कोई रिस्तेदार कोई उस पोस्ट पर नहीं हे इनका तो कोई जल्दी डाक्यूमेंट्स भी अटेस्टेड नहीं करता तो जाति कैसे लिख कर दे सकता हे और जिसका SC सर्टिफिकेट चंडीगढ़ प्रशासन ने बनाया है उसके बच्चो का तो तुरंत बना देना चाहिए क्योकि बच्चो को एडमिस्शन लेने में परेशनी आती हे और सरकारी सुविधा का लाभ कैसे उठा सकता हे फिर आप बोलोगे सरकारी सुविधा का लाभ उठने वाले नहीं इस स्कीम को बांध कार्डो जबकि SC लोग तो हे परन्तु सर्टिफिकेट नहीं है।
5.कॉलोनियों में कानून व्यवस्था बहुत ख़राब हे लोग डर के कारन शिकायत नहीं करते क्योकि पुलिस तो कुछ नहीं करती लेकिन बदमाश लोग उसका जीना हराम करदेंगे वोह कुछ भी कर सकते हे क़तल कर दे पथराव करदे मड़र कर दे नशा भी चरम सीमा पर हे आप कृपया इस समस्या का समाधान करें।
6.लेबर वेलफेयर बिल्डिंग को नगर निगम से वापिस लिया जाये क्योकि वह बिल्डिंग अब सिर्फ पैसा कमाने का जरिया हो गया परन्तु MC कोई भी काम उनके भलाई के लिए नहीं करती उनका रेट्स अब 35000 तक कर दिया है बापूधाम और रामदरबार में गरीब लोग है फैक्टरियों में और मजदूरी करते हे वह इतना पैसा नहीं दे सकते इसको वापिस लो और लेबर विभाग गरीबो के भलाई के काम करवाओ ।
इस बिल्डिंग का तो मतलब ही बदल गया और अब तो लेबर डिपार्टमेंट के पास पैसा भी हे इसको अच्छी तरह चला सकता है ।
कमलेश बनारसी दास के साथ डेलिगेशन में मोहमद सादिक़, सरोज शर्मा, रानो देवी, सोनिया और कुलजीत इत्यादि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment