By 121 News
Panchkula, Mar.05, 2025:-एस डी क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट टीम को 1 विकेट से हराकर एनएसएस ट्रॉफी के लिए 5वें स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया। एसडी क्रिकेट अकादमी के मुकेश (5 छक्के और 5 चौकों सहित 41 गेंदों में 62 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। एनएसएस ट्रॉफी के लिए पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां संस्करण चंडीगढ़ शहर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर खेला जा रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। अगमजोत सिंह ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, मिहिर सिंगला ने 48 रन, आदिदेव सैनी ने 48 रन बनाए जबकि करणवीर ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली एसडी अकादमी, चंडीगढ़ की ओर से गेंदबाज सत्यम, निखिल और आनंद कुमार ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एस डी क्रिकेट अकादमी , चंडीगढ़ ने 38 3 ओवर में 9 विकेट खोकर 254 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिक चौधरी ने सर्वाधिक 78 रन बनाए, मुकेश ने 62 रन बनाए, शोभित कुमार ने 25 रन बनाए जबकि मोहम्मद साद रब्बानी ने नाबाद 20 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट टीम के गेंदबाज कबीर चौधरी ने 3 विकेट लिए जबकि लक्ष्य सैनी, ईशान गर्ग और करणवीर ने 2-2 विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment