Thursday, 20 March 2025

पंजाब आम आदमी पार्टी ने भाजपा के दबाव में किसानों के विरूद्ध कार्यवाई की: कांग्रेस 

By 121 News
Chandigarh, Mar.20, 2025:-चंडीगढ़ कांग्रेस ने कल चंडीगढ़ में किसान नेताओं से बातचीत करने की आड़ में उन्हें गिरफ्तार करने और शंभू और खनौरी बॉर्डर पर उनके शांतिपूर्ण धरने को जबरन उठाने की कड़ी आलोचना की है।

चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस की कल की निंदनीय कार्रवाई का मतलब है कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी किसानों के वैध और शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने की कोशिश में भाजपा के साथ मिल गई है। उन्होंने कहा कि किसानों को धरना स्थलों से जबरन हटाने से साफ पता चलता है कि केजरीवाल और भगवंत मान दोनों ने केंद्र सरकार के इस तर्क का समर्थन कर दिया है कि किसानों को अपनी जायज़ मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने का कोई अधिकार नहीं है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार खाद्यान्नों के आयात पर शुल्क कम करने के लिए अमरीकी सरकार के भारी दबाव में है। अब, उन्होंने देश में किसान विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने के लिए भगवंत मान को भी अपने साथ मिला लिया है। मान सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को कुचलने का अचानक किया गया यह प्रयास आयात शुल्क में कमी लाने और दूसरे किसान विरोधी कानून बनाने का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से ही किया गया लगता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो गया तो  भारत का कृषि क्षेत्र  नष्ट हो जाएगा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा शुरू की गई हरित क्रांति के फलस्वरूप आई खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता गंभीर खतरे में पड़ जाएगी। 
कांग्रेस प्रवक्ता ने घोषणा की कि अपने अध्यक्ष एच.एस. लक्की के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों की मांगों के साथ खड़ी है और वह किसान समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले मोदी सरकार के किसी भी कदम का  विरोध करना जारी रखेगी। 

No comments:

Post a Comment