By 121 News
Chandigarh, Mar.01, 2025:- चंडीगढ़ व्यापार मंडल के कल रविवार 02 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों का आज मार्किट प्रतिनिधियों से बैठक की और चुनाव के मद्देनजर विचार विमर्श किया।
इसी कड़ी में प्रेसिडेंट पोस्ट के उम्मीदवार अनिल वोहरा सेक्टर 21 मार्किट में मार्किट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और व्यापार मंडल और व्यापारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसी दौरान सेक्टर 21 की मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना पूरा सहयोग और समर्थन अनिल वोहरा को देने का पूरा पूरा आश्वासन दिया।
वहीं इस मौके पर अनिल वोहरा ने कहा कि चंडीगढ़ व्यापार मंडल को नई उचाईयों पर ले कर जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने मार्केट्स के ब्यूटीफिकेशन, बूथ मार्किट पर अतिरिक्त फ्लोर, मार्केट्स में कम्युनिटी पार्किंग के साथ साथ मार्केट्स प्रतिनिधियों के साथ चंडीगढ़ व्यापार मंडल की प्रतिमाह बैठक सुनिश्चित की जाएगी, ताकि उनकी समस्याओं को तत्परता से निबटाया जा सके। उन्होंने कहा कि मार्केट्स से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों तक पहुंचाना और उसे जल्द से जल्द अमली जामा पहनाना।
No comments:
Post a Comment