Sunday, 16 March 2025

श्री दुर्गा मंदिर फेस-10 के राजेश शर्मा फिर बने प्रधान और जेपी तोखी ने संभाली महासचिव की कमान

By 121 News
Mohali, Mar.16, 2025:- फेस-10 स्थित  श्री दुर्गा मंदिर में एक बार फिर से पुरानी बाॅडी को मंदिर के निमार्ण कार्य व अन्य सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इस बार एक बार फिर से मंदिर के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा और जेपी तोखी को महासचिव व मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है । गौरतलब है कि आज मंदिर परिसर में जलरल हाउस की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर के कुल 77 के करीब सदस्यों में से 54 के करीब सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिसमें मौजूदा प्रधान और उनकी समूची टीम की ओर से एक-एक चीज का हिसाब किताब दिया गया और अपने कार्यकाल में करवाए गए कार्यो पर प्रकाश डाला गया । इस दौरान बैठक में श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजिस्टर्ड 484, 1982 के मौजूदा प्रधान रिटायर्ड एसपी वीके वैद ने भी शिरकत की । इतना ही बैठक के बाद सभी नियमों का पालन करते हुए पहले वाली बाॅडी भंग करके नई बाॅडी के लिए चुनाव प्रक्रिया को जारी किया गया और बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक सुर में पुरानी मंदिर कमेटी को ही एक बार फिर से मंदिर की सेवा करने की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से सौंप दी ।
इस दौरान मंदिर के मौजूदा प्रधान राजेश शर्मा, महासचिव जेपी तोखी और उनकी समूची टीम ने कहा कि वह मंदिर में निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं और वह विश्वास दिलाते हैं कि मंदिर मे ंदिए जाने वाले दान का एक-एक पैसे का पूरा हिसाब रहेगा और मंदिर के निमार्ण कार्य व श्रद्वालुओं के मुताबिक ही खर्च किया जाएगा । इसके लिए कभी भी कोई भी मंदिर सदस्य उनके हिसाब ले सकता है । उन्होंने मंदिर श्रद्वालुओं और मंदिर कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह और उनकी टीम उनकी उम्मीदों पर आगे भी खरा उतरेगी और मंदिर में जरनेटर की व्यवास्था लेकर मंदिर में कमरों के निमार्ण से लेकर अन्य कार्य सेवा को पहले की भांति आगे भी करती रहेगी । इस दौरान उन्होंने महिला मंडली अध्यक्ष मैडम मीना सैनी और उनकी समूची टीम का भी तहदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि महिला संकीर्तन मंडली टीम के निःस्वार्थ भाव के कार्यो को उनकी टीम कभी नहीं भूल सकती । इस दौरान नई बनी बाॅडी के गले में फूलों का हार डाल कर बधाई दी गई । उन्होंने कहा कि बाकी सदस्यों का चयन तीन मैंबरीय कमेटी जल्द ही करेगी और इसकी जानकारी भी सार्वजनिक कर दी जाएगी ।

No comments:

Post a Comment