By 121 News
Chandigarh, Feb.04, 2025:- चंडीगढ़ से सांसद मनीष तिवारी ने संसद की पटल के ऊपर सवाल रखा की क्या चंडीगढ़ में भारत सरकार के द्वारा कॉलोनी में दिए गए मकान का मालिकाना हक सरकार उन्हें दे सकती है तो इस पर मंत्रालय ने सीधे शब्दों में जवाब दिया और कहा कि कॉलोनी में रहने वाले लाइसेंसी है या यह मकान उनहें पटटे/लीज होलड बेसिस पर दिए गए है। जिनका मालिकाना हक उनहे नहीं दिया जाएगा ।
आज भारतीय जनता पार्टी के उसे झूठ का पर्दा फाश हो गया जब कुछ वर्ष पहले पूर्व सांसद किरण खेर और भाजपा के साथियों ने लड्डू बांट कर पूरे शहर के अंदर यह डिंडोरा पीटा था कि अब कॉलोनी में रहने वाले लोगों को उनके मकान का मालिकाना हक मिल गया है। लेकिन आज भारत सरकार के द्वारा संसद में दिए गए जवाब से यह पता चल गया कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने लड्डू बांटकर इस बात की खुशी मनाई और लोगों को मूर्ख बनाया ।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा कि ऐसा कोई भी प्रावधान ही नहीं है जिसमें लोगों को कॉलोनी में दिए गए मकाननों का मालिकाना हक दिया जाए।
चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने केवल हमेशा लोगों को मूर्ख बनाकर और झूठी वाहा वाही लूटने का काम किया है। हम इसकी निंदा करते हैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया पिछले समय में किया गया यह कार्य अति निंदनीय है।
No comments:
Post a Comment