By 121 News
Chandigarh, Jan.23, 2025:-नरवाल क्रिकेट अकादमी, करनाल, हरियाणा ने आज यहां आईवीसीए क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी में खेले गए स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी मेमोरियल सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के उद्घाटन मैच में चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़, पंजाब को 79 रनों से हराया। क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल, करनाल की की ऑल राउंडर खिलाड़ी संपदा दीक्षित (उन्होंने 121 गेंदों में 123 रन बनाए और 3 विकेट लिए) को मैच की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी ऑफ नरवाल, करनाल ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन बनाए। ओपनर संपदा दीक्षित ने शानदार शतकीय 123 रन बनाए121 गेंदों में , अमीषा ने 35 रन बनाए जबकि कोमल बिशियन ने 25 रन बनाए। चैंपियन क्रिकेट अकादमी, खरड़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाज मनु राणा ने 5 और निकिता नैन ने 1 विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खरड़, पंजाब 33.4 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गयी
अन्नवी राणा ने 32 रन बनाए, श्वेता जामवाल ने 31 रन बनाए जबकि निकिता नैन ने 15 रन बनाए। क्रिकेट एकेडमी ऑफ नरवाल, करनाल की ओर से गेंदबाज सम्पदा दीक्षित ने 3 विकेट लिए, जबकि अमीषा, सुमन संधू, गुरप्रीत कौर और चंचल यादव ने 1-1 विकेट लिए। कल राजेश पाठा क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ का मुकाबला सेम वेन्यू आईवीसीए क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी में क्रिकेट अकादमी ऑफ नरवाल, करनाल, हरियाणा से होगा।
No comments:
Post a Comment