Monday, 6 January 2025

गर्ल्स टीम में चंडीगढ़ व हरियाणा और बॉयज में दिल्ली व हरियाणा की टीम फाइनल में

By 121 News
Chandigarh, Jan.06,2025:-खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (खो-खो इंडिया से संबद्ध) द्वारा  पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में चंडीगढ़ व हरियाणा की गर्ल्स टीम तथा बॉयज दिल्ली व हरियाणा फाइनल में पहुंच गई है।

पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित मुकाबलों में चंडीगढ़ गर्ल्स की टीम ने हिमाचल गर्ल्स टीम को कड़ी टक्कर देते हुए 14 पॉइंट्स से जीत हासिल की। इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने टॉस जीता और डिफेंस करने का निर्णय लिया। चंडीगढ़ ने अपनी पारी में अटैक करते हुए 18 पॉइंट अर्जित किए जबकि दूसरी पारी में हिमाचल ने अटैक करते हुए 4 पॉइंट अर्जित किए। इस प्रकार चंडीगढ़ ने यह मैच 14 पॉइंट्स से जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। 

वहीं गर्ल्स के सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 6 पॉइंट्स से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। 

बॉयज में दिल्ली का मुकाबला तमिलनाडु बहुत ही रोचक रहा। इसमें दिल्ली ने यह मुकाबला 1 पॉइंट्स से जीत लिया और फाइनल।में जगह बना ली।

वहीं फाइनल (बॉयज) के लिए हुए चंडीगढ़ और हरियाणा के मुकाबले में हरियाणा ने चंडीगढ़ को 2 पॉइंट्स से हरा दिया और फाइनल।में जगह बना ली।

खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के जनरल सेक्रेटरी, परमजीत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को फाइनल में पहुंची टीमों का मुकाबला होगा जिनमें बॉयज व गर्ल्स वर्ग की विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खो-खो खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। इसके साथ ही, खिलाड़ियों में टीम भावना और खेल कौशल को निखारना भी हमारा लक्ष्य है।

No comments:

Post a Comment