Monday, 27 January 2025

मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) द्वारा भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया

By 121 News
Chandigarh, Jan.27, 2025:-मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) द्वारा भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को सेक्टर 41 ए में सुरेश राणा की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) ने गणतंत्र दिवस को हमारे आदरणीय वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि आदरणीय आदर्श नरूला (भूतपूर्व सरकारी अधिकारी) थे, जो सेवानिवृत्ति के बाद विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर समाज सेवा में सक्रिय हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) के संस्थापक एवं चेयरमैन सनी राजपूत के साथ बहन श्रीमती कमला चौधरी और उनकी पूरी योगा टीम ने भी इस समारोह में भाग लिया। ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के दौरान जगत नारायण यादव, प्रवीण भारद्वाज, मदन लाल शर्मा, राज कुमार मित्तल, प्रदीप कुमार मित्तल, भोला, चौधरी और सेक्टर 41 ए के सभी नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।

कार्यक्रम के दौरान मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) के संस्थापक सनी राजपूत ने यह भी घोषणा की कि फरवरी माह में मातृशक्ति के लिए नि:शुल्क स्तन कैंसर जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment