By 121 News
Chandigarh, Jan.03, 2025:- खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (खो-खो इंडिया से संबद्ध) द्वारा 4 जनवरी से 7 जनवरी तक पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।
एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, परमजीत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 25 राज्यों की पुरुष टीमों और 20 राज्यों की महिला टीमों के खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। चैंपियनशिप के मुकाबले प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रतिदिन 8 मैच होंगे।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन 4 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन खो-खो फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी, रानी तिवारी, उपस्थित रहेंगी।
परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खो-खो खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना, और युवा पीढ़ी को इस खेल की ओर प्रेरित करना है। इसके साथ ही, खिलाड़ियों में टीम भावना और खेल कौशल को निखारना भी हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। समापन दिवस पर, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment