Friday, 31 January 2025

Australia’s La Trobe University Celebrates 30th Anniversary of Indian Partnership

By 121 News
Chandigarh, Jan.31, 2025: La Trobe University Vice-Chancellor and President Professor Theo Farrell celebrated the enduring strength of the Australian institution's 30- year partnership with Lady Shri Ram College for Women (LSR) during a visit in India today (31 January 2025).
Professor Farrell, who was joined on his visit by Victorian Commissioner to South Asia Michelle Wade, met with LSR Principal Professor Suman Sharma at the school's South Delhi campus to recognise the significant 30th anniversary milestone.
The partnership, one of La Trobe's longest standing in India, enables the exchange of students between the two institutions, provides LSR staff with professional development opportunities at La Trobe and supports opportunities in research and innovation.
Professor Farrell said La Trobe was proud of its continuing partnership with LSR as it aligned with the University's goals to build inclusive communities, advance academic excellence and lead transformative change.

Professor Farrell said that Lady Shri Ram College is one of the most highly respected and successful institutions in India and we value the relationship we have forged over the past 30 years. What began in a modest meeting room at La Trobe University in 1995, has flourished into one of our University's most enduring and successful international partnerships.
We look forward to developing and growing our partnership over the coming years as the two institutions continue to support women from diverse backgrounds to become tomorrow's leaders.
Professor Suman Sharma, Principal of Lady Shri Ram College for Women, extended a warm welcome to La Trobe's Vice-Chancellor and President Professor Theo Farrell and Deputy Vice-Chancellor Future Growth, Dr Stacey Farraway, and gave special thanks to Victorian Commissioner Michelle Wade for joining them in celebrating thirty years of partnership with La Trobe University.
"Commitment, integrity and exchange of knowledge besides students' welfare is the hallmark of our partnership with La Trobe," Professor Sharma said.
The long-standing partnership was renewed with fresh vigor in 2023. Among top universities which signed the bilateral Exchange Agreements, LSR was proud to be one of the Colleges which signed the Memorandum of Understanding (MoU) in presence of Hon'ble Minister of Education, Dharmendra Pradhan, Australian Education Minister Honourable Jason Clare, along with a senior delegation from the Education sector.
La Trobe's former Vice-Chancellor, Professor John Dewar, and I signed the Agreements marking the partnership between LSR and La Trobe. Today as we celebrate three decades of collaboration and exchange, we extend our commitment in the forthcoming years to education and multiculturalism in a global world.

अमारी हिल्स ने मोहाली पुलिस के साथ मिलकर पहला आधुनिक पुलिस बीट बॉक्स किया स्थापित

By 121 News
Mohali, Jan.31, 2025:-सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अमारी हिल्स,  मियापुर चंगेड़, न्यू चंडीगढ़ में मोहाली पुलिस के साथ मिलकर एक अत्याधुनिक आधुनिक पुलिस बीट बॉक्स स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य लॉ एनफोर्समेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करना और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करना है। इसका उद्घाटनडीआईजी (रोपड़ रेंज) हरचरन सिंह भुल्लर ने किया। इस दोरान उनके साथ एसएसपी मोहाली, दीपक पारीक भी  मौजूद थे।

डीआईजी हरचरन सिंह भुल्लर ने कहा कि यह पहल बहुत सहायक साबित होगी और भविष्य में ऐसे और बूथ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोहाली को इस माध्यम से एक मॉडल जिला बनाया जाएगा, जहां सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।  
उन्होंने कहा कि हर गांव को इस योजना के तहत कवर किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा, पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) वैन इन बूथों पर रुककर गश्त कर सकेंगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।  

डीआईजी भुल्लर ने यह भी बताया कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और इन बूथों की मदद से जांच कार्यों में भी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं पर इन बूथों की मौजूदगी से अपराधों पर नियंत्रण रखने में सहायता मिलेगी और यह परियोजना पूरे जिले के लिए लाभदायक साबित होगी।  

इसके साथ ही, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

एसएसपी मोहाली, दीपक पारीक ने सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने में आधुनिक पुलिसिंग उपकरणों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक पुलिस बीट बॉक्स उन्नत सुरक्षा उपकरणों से लैस है, जो इस क्षेत्र में सुरक्षा को बेहतर बनाने और निवासियों व यात्रियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अमारी हिल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, सहजबीर सिंह सिद्धू ने इस परियोजना के सामुदायिक कल्याण और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि अमारी हिल्स ने मोहाली पुलिस के सहयोग से इस पहल की शुरुआत की है, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण किया जा सके। यह पहल न केवल सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति को बढ़ाएगी, बल्कि हमारे विज़न के अनुरूप भी है, जिसमें हम लॉ एनफोर्समेंट सुविधाओं को आधुनिक बनाने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके।

अमारी हिल्स, प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है, जो लक्जरी, शांति और आधुनिक सुविधाओं का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करता है। एक उच्चस्तरीय आवासीय समुदाय बनाने की दृष्टि से, अमारी हिल्स को व्यापक हरियाली, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और सोच-समझकर डिज़ाइन किए गए स्थानों के साथ विकसित किया गया है, जो उत्कृष्ट जीवनशैली के लिए उपयुक्त हैं।

आधुनिक पुलिस बीट बॉक्स की स्थापना अमारी हिल्स की सामुदायिक विकास और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पहल कंपनी की जिम्मेदार कॉर्पोरेट इकाई के रूप में भूमिका को और मजबूत करती है, जो क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयासरत है।

Chhattisgarh Takes Control as Chandigarh Bowlers Struggle

By 121 News
Chandigarh,  Jan.31, 2025:-The second day of the Ranji Trophy match between Chandigarh and hosts Chhattisgarh at Raipur saw the UT bowlers struggle for breakthroughs as Chhattisgarh built a solid foundation closing the day at 310/4 in response to Chandigarh's 283 in the first innings.

Resuming thier overnight score of 13/0, Chhattisgarh faced early setbacks when Abhishek Saini struck twice dismissing skipper A G Tiwary (15) and Ashutosh Singh (10), reducing them to 78/2. However, Sanjeet Desai and Ayush Pandey steadied the innings with a crucial 109-run partnership helping the hosts to recover.

Pandey, who played a determined knock, was unfortunate to miss out on a century, falling lbw to Gurinder Singh for 99 with 187/3 on the board. Soon P M Yadav (3) departed to Vishu leaving the side at  200/4.

Thereafter, Sanjeet Desai (123)* and Shashank Chandrakar (56)* built a formidable unbeaten 110-run stand, ensuring Chhattisgarh ended the day in a commanding position.

राजेश पाथा क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ ने स्वर्गीय कृष्णा देवी मेमोरियल महिला सीनियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट के 4 वें संस्करण में अपना लीग मैच जीता

By 121 News
Chandigarh, Jan.31, 2025:-राजेश पाथा क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ ने चैंपियंस क्रिकेट अकादमी, खारद को 3 विकेट से हराया और 4 वें स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया, जो आज यहां आईवीसीए क्रिकेट ग्राउंड, डेरबासी में खेला गया था। राजेश पाथा क्रिकेट एकेडमी की रजनी देवी, चंडीगढ़ को मैच की मैच की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया ।

बैटिंग फर्स्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडेनी, खार ने 39.4 ओवर मे 140 रन बनाए। ख़ुशी चौहान ने 49 रन बनाए और उर्वशी सैनी ने 46 रन बनाए गेंदबाजी के लिए रजनी देवी और मोनिका जंगंग दोनों ने 3-3 विकेट लिये, सिया भरवाल ने 2 विकेट लिये जबकि रितिका जंगड़ा और कृतिका ने  1-1 विकेट लिये। जवाब के जवाब में राजेश पठ क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ ने 7 विकेट के नुकसान के साथ 29 1 ओवर में 143 रन हासिल किए। कृतिका और पलक राणा दोनों ने 25-25 रन बनाए। ट्विंकल ठाकुर ने 13 रन बनाए, मेहक प्रीत ने 12 रन बनाए, जबकि रजनी देवी ने 11 नॉट आउट रन बनाए।

बॉलिंग साइड चैंपियंस क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज  उर्वशी सैनी, निकिता नैन, तवेश बाला, अन्शिता, श्वेता जामवाल और एंजेल खेरा सभी ने प्रत्येक 1-1 विकेट लिया।

Martyrs' Day Observed at Gian Jyoti Global School to Commemorate Mahatma Gandhi’s Legacy

Thursday, 30 January 2025

Chief Secretary, Haryana Releases NABARD State Focus Paper 2025-26 with Credit Potential of 3.14 Lakh Crore

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2025:-NABARD has assessed a credit potential of 3.14 lakh crore reflecting an increase of 37.64% over the previous year under priority sector lending in Haryana State for the year 2025-26. The credit potential under agriculture, MSME and other priority sector including education and renewable energy has a share of 35.60%, 57.12% and 7.28% respectively. NABARD's State Focus Paper (SFP) was released by Vivek Joshi, LAS, Chief Secretary, Govt. of Haryana, during the State Credit Seminar 2025-26 held on 30 January 2025 at Chandigarh in the presence of Smt. Nivedita Tiwary, Chief General Manager, NABARD, senior executives of banks, senior officers of state government and academic institutions of the state.

Chief Secretary appreciated efforts of NABARD to assess the credit potential under agriculture, MSME, export, education, renewable energy etc. of the State that align with the government's vision for farmers welfare and rural development with emphasis on crop diversification, climate-resilient agriculture, shrimp farming and promoting vegetable clusters. He urged Banks, Government departments, NABARD, SLBC, academic institutions and all other stakeholders to synergize coordinated efforts for creating increased employment opportunities in rural areas.

Smt. Nivedita Tiwary, CGM highlighted the consultative process to arrive at the credit potential of 3.14 lakh crore of the state by assimilating the potential worked out in Potential Credit linked Plans for all 22 districts of Haryana. She appreciated the need for dovetailing the Credit Potential worked out for all 22 districts by NABARD with the District Credit Plan prepared by Lead Banks. She reiterated the NABARD's commitment towards addressing the pressing challenges faced by Haryana's agricultural and rural sectors and promoting sustainable solutions that would benefit the farmers and villagers. As Financial inclusion is central to developmental initiatives, especially the computerization of Primary Agricultural Cooperative Societies (PACS) and expansion of mobile ATMs and Business Correspondents (BCs) in rural areas enhancing digital literacy and access to financial services.

To enhance marketing provisions for SHGs, NABARD had signed a MOU with NRLM and several projects for marketing of SHG products are being implemented in the state in collaboration with Haryana SRL.M. Further, NABARD is driving sustainable agriculture through its Farm Sector Promotion Fund (FSPF), supporting pilots on reclamation of alkaline soil in Karnal and Kaithal, crop diversification from paddy to kharif onion in Karnal, IOT based saline shrimp farming in Hisar, and precision horticulture using robotics in hisar.

NABARD's Rural Infrastructure Development Fund (RIDF) has been playing a vital role in supporting infrastructure projects such as solar pumps, irrigation, rural roads, and storage facilities in Haryana.

To increase farmers' incomes, better leverages in negotiation for prices of inputs and outputs and convergence with various GOI and GOH schemes, NABARD has promoted 129 FPOs in the state. Also, NABARD has promoted two Off Farm Producer Companies (OFPO) namely Beliyan OFPO, Palwal to manufacture Sujni craft and Jaipuri Rajais and Virasat Back to Roots in Raipur Rani, Panchkula to manufacture traditional dhurrie.

To enhance rural incomes and address sustainability concerns in agriculture, NABARD is committed to collaborate with state government for improving irrigation systems, storage and warehousing facilities, road connectivity, and digital infrastructure, reducing post-harvest losses, improving market linkages, facilitating financial inclusion and enhancing income of farmers and villagers.

To harness the credit potential of 3.14 lakh crore, it's required to scale up support for agriculture, MSMEs, social infrastructure, and sustainable energy solutions.

Gurinder’s Ton Rescues UT Boys as Chandigarh Posts 283 after Early Eetbacks

By 121 News

Chandigarh, January 30, 2025:– A brilliant century knock from down eight tailender  Gurinder Singh (113 off 184 balls) helped Chandigarh recover from a disastrous start to post a competitive 283 in 80.4 overs against Chhattisgarh in their Ranji Trophy match at Raipur. After being reduced to 49/6, Chandigarh found a savior in Gurinder along with Amrit Lal Lubana (92 off 170 balls). The duo stitched a 168-run partnership to bring stability to the innings.

Earlier, Chhattisgarh opted to field first. Ravi Kiran (5/68) took early control in the game by demolishing the opponent's top order. Last match centurian against host Tamil Nadu and UT skipper Manan Vohra, Ankit Kaushik and Vishu departed the scene without troubling the scorer while Shivam Bhamari (12) and Mayank Sidhu (13) also failed to capitalize on their start. Later Gurinder and Lubana partnership turned the table for visitors and frustrated the Chattisgarh bowlers for nearly fifty overs. Ravi Kiran separated the duo when Lubana fell at  217/7 on the board. Jagjit Singh scored four followed by a valiant knock of Gurinder (113) as he smashed 13 boundaries. Nishunk also gave tough resistance with his individual score of 26 off 31 balls.

In reply, Chattisgarh scored 13/0 before the stumps were drawn. 

बंटी बने सीनियर डिप्टी मेयर: गांव अटावा वासियों ने फूलमाला लाद किया स्वागत

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2025:--चंडीगढ़ नगर निगम में कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर का पद जीत गए हैं। उनकी इस जीत पर गांव अटावा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांववासियों ने बंटी के गांव पहुंचने पर ढोल की धाप पर भांगडा डाल खुशी का इज़हार किया और बंटी को फूलमालाओं से लाद दिया। 
वहीं जसबीर सिंह बंटी के पिता सरदार भाग सिंह भी बेटे की जीत पर फुले नही समा रहे थे। उन्होंने बंटी के साथ पूरे गांव का दौरा किया और सभी का लड्डूओं से मूंह मीठा करवाया। बंटी ने सभी गांववासियों और मार्किट दुकानदारों का आभार जताया, जिनके सहयोग और समर्थन की बदौलत आज वो इस मुकाम पर पहुंचे।

भाजपा की हरप्रीत बबला बनी मेयर: आप की उम्मीदवार प्रेमलता को 2 वोटों के अंतर से हराया

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2025:-चंडीगढ़ में आप-कांग्रेस गठबंधन को नगर निगम में बहुमत के बावजूद करारा झटका देते हुए भाजपा ने मेयर पद का चुनाव जीत लिया है। नगर निगम में 16 पार्षदों वाली भाजपा की हरप्रीत काैर बबला 19 वोट लेकर जीत गई हैं। वहीं आप और कांग्रेस गठबंधन की प्रेमलता को 17 ही वोट मिले। जबकि निगम में आप-कांग्रेस के पाषदों सहित संसद मेंबर की वोट मिलाकर कुल 20 वोटें थी। मेयर चुनाव में तीन वोट क्रॉस हुए हैं जो भाजपा की झोली में पड़े है। यह तीनों वोट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के पार्षदों के हैं। उधर इसके साथ ही हुए सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी वजयी रहे। उन्होंने भाजपा की विमला दुबे को 17 के मुकाबले 19 वोटों से हराया है। डिप्टी मेयर के पद पर भी कांग्रेस की तरुणा मेहता ने जीत दर्ज की है। उन्हें 19 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के लखबीर सिंह बिल्लू को 17 वोट मिले हैं। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के किसी एक पार्षद ने वोट क्रॉस किया है। गुरुवार को सुबह 11 बजे निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। निगम के संयुक्त सचिव गुरिंदर सिंह सोढ़ी की तरफ से पहले सभी पार्षदों को चुनाव के नियम व शर्तों के बारे में बताया गया। बैलेट पेपर पर मतदान देने के तरीके के बारे में भी पार्षदों को जानकारी दी गई। कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह बंटी ने कहा कि चुनाव पारदर्शी तरीके से होना चाहिए, क्योंकि पिछली बार जो हुआ वह हम सब ने देखा है। उन्होंने प्रीसाइडिंग अधिकारी रमणीक सिंह बेदी को कहा कि पहले वह अपना एक पेन तय कर ले, उसी से सारे काम करें क्योंकि पिछली बार बहुत गड़बड़ हुई थी। इससे पहले कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं पार्षद गुरबख्श रावत जब वोट देने पहुंची तो उन्होंने घड़ी बांधी थी। इस पर आम आदमी पार्टी के पार्षद योगेश ढींगरा ने सवाल उठाया। कहा कि जब सबसे घड़ियां बाहर उतरवा ली गई हैं तो इन्होंने क्यों बांधी है। रावत ने कहा कि एनालॉग घड़ी है। स्मार्ट वॉच नहीं है हालांकि प्रीसाइडिंग अधिकारी ने उन्हें घड़ी उतारने को कहा। इसके बाद ही उन्हें बैलेट पेपर दिया गया और उन्होंने वोट डाला। मेयर चुनाव सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त की गई स्वतंत्र पर्यवेक्षक रिटायर्ड जस्टिस जयश्री ठाकुर की निगरानी में हुआ। मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। चुनाव के दौरान मनोनीत पार्षद डाक्टर रमणीक बेदी को प्रिसाइडिंग  अधिकारी लगाया गया था। चुनाव को लेकर नगर निगम भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थे, किसी भी बहरी व्यक्ति को निगम भवन के अंदर प्रवेश करने की इज़ाज़त नहीं थी। भाजपा पार्षद हरप्रीत कौर बबला के मेयर चुने जाने के बाद चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष जतिंदरपाल मल्होत्रा सहित भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद, संजय टंडन स्थित अन्य भाजपा पार्षदों ने उन्हें मेयर की सीट पर बिठाया और बधाई दी। मेयर चने जाने के बाद हरप्रीत कौर बबला ने सभी पार्षदों का उन्हें इस शहर के उस महत्वपूर्ण पद के लिए चुनने को लेकर धन्यवाद किया और सभी के सहयोग से चंडीगढ़ शहर को फिर से दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाने का वायदा किया।

एन आर आई आचार्य हरिदास गुप्ता के नेतृत्व में सनातन धर्म में पहली बार महाकुंभ में हुआ कैलाश अभिषेक: अघोरी अखाड़े ने किया कैलाश अखाड़े का समर्थन

By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2025:-सनातन धर्म में आध्यात्मिक अखाड़े को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है इसी क्रम में आचार्य हरिदास गुप्ता ने सनातन धर्म प्रेमियों और महादेव शिव के अनुयायियों के साथ कैलाश अखाड़ा बनाने का संकल्प लिया। 
 एन आर आई हरिदास गुप्ता ने बताया कि कैलाश मानसरोवर से जुड़ी समस्याओं और रहस्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महाकुंभ में एक शिविर का आयोजन किया गया है। इसी के साथ उन्होंने वैश्विक सनातन प्रेमियों को जोड़ते हुए "कैलाश अखाड़ा" स्थापना की घोषणा की।
महाकुंभ के इस शिविर में भारत और विदेश से कई मशहूर हस्तियों, अधिकारियों और सफल व्यवसायियों शामिल हो रहे है.अब तक इसमें सिंगापुर, दुबई, मलेशिया, अमेरिका, थाईलैंड, इटली, स्विट्जरलैंड से प्रवासी भारतीय और विदेशी शामिल हो चुके हैं। उम्मीद है कि अन्य देशों से भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. यहां प्रतिदिन हजारों लोगों को लंगर परोसा जाता है।
आचार्य हरि गुप्ता कुंभ के टेंट सिटी व कैलाश के महत्व और जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने दिव्य अनुभव के लिए कई विदेशियों को इस शिविर में आने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने इस बारे में समर्थन मांगने के लिए बाबाओं और राजनेताओं से लेकर दर-दर की ठोकरें खाईं. ज्यादातर लोगों ने उनकी मदद नहीं की। हरिदास गुप्ता ने बताया कि शाही स्नान को करोड़ों लोग देखते हैं, लेकिन जुलूस में केवल संत और तपस्वी ही शामिल हो सकते हैं।
हालांकि अगोरी अखाड़ा प्रमुख ने भी कैलाश मिशन को समर्थन देने का वादा किया है. अगोरी अखाड़ा प्रमुख ने कहा कि हम भगवान शिव के भक्त हैं और इसके लिए हम कुछ भी करेंगे. प्रयाग राज के जगत गुरु बुद्धेश्वर महाराज जी ने भी इस मिशन को समर्थन देने का वादा किया है। अमृतसर से योगी छोटूनाथ जी ने सिख समुदाय का समर्थन व्यक्त किया है और कहा है कि सिख समुदाय इस उद्देश्य के लिए मिलकर काम करेगा।

हरि गुप्ता दिल्ली से कैलाश के लिए सीधी चार्टर उड़ानें शुरू करने के इच्छुक हैं और एयरलाइन ऑपरेटरों से बातचीत कर रहे हैं। दिल्ली से कैलाश तक की केवल 500 किमी की उड़ान है।

Wednesday, 29 January 2025

250 लोगों ने  निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कराई जांच 

By 121 News
Chandigarh, Jan.29,2025:- हिमाचल प्रदेश के 54 वें राजत्व दिवस के उपलक्ष्य में वर्ल्ड हिमाचल आर्गेनाईजेशन द्वारा सेक्टर 40 ऐ स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सेक्टर 32 के प्रधान निदेशक प्रो ए के अत्री ने किया | इस अवसर पर हिन्दू पर्व महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष बी पी अरोड़ा और चंडीगढ़ भाजपा एवं नगर निगम के पूर्व मेयर अरुण सूद ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया | चिकित्सा शिविर में मोहाली के प्रसिद्ध चीमा मेडिकल काम्प्लेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजिस्ट, ऑर्थोलोजिस्ट, यूरलॉजिस्ट, डर्मोटोलॉजिस्ट, ई सी जी, बीएमडी, आरबीएस आकू प्रेशर, विशेषज्ञों ने कुल  250 से भी अधिक लोगों की जांच की और उनके टेस्ट किये | 

कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए संस्था की चेयरमैन आशा जसवाल  ने बताया कि वर्ल्ड हिमाचल आर्गेनाईजेशन द्वारा हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस पहली बार चंडीगढ़ में मनाया गया | इस दिवस को ऐतिहासिक बनाने हेतु हमारी संस्था ने लोगों की निःशुल्क जांच के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया | हमारी संस्था एक समाज सेवी संस्था है जो समय समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती  आ रही है | 

संस्था के इस नेक काम का हिस्सा बनने हेतु  चंडीगढ़ और इसके आसपास की 12 हिमाचली संस्थाओं अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली संयुक्त मोर्चा दिल्ली, मानवता फाउंडेशन, हिमाचल वेलफेयर सोसाइटी मौलीजागरां,  हिमाचल सभा सेक्टर 56 , हिमाचली कल्याणकारी सभा डेराबस्सी, हिमाचल सोसाइटी जीरकपुर, देवभूमि  हिमाचल वेलफेयर सोसाइटी जीरकपुर, , जुझारनगर जनकल्याण सोसाइटी ,उड़न वेलफेयर सोसाइटी बढ़माजरा, हिमाचली जनहित महासभा खरड़,हिमाचल सुधार सभा मलोया, हिमाचली एकता मंच मोहाली, के लोगों और 2 अन्य संस्थाओं श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर 41 चंडीगढ़, हिमाचल प्रकोष्ठ भाजपा चंडीगढ़ के सदस्यों ने इसमें भाग लिया।

चिकित्सा शिविर में वर्ल्ड हिमाचल आर्गेनाईजेशन के रविंद्र पठानिया, मीनाक्षी ठाकुर, राजेश ठाकुर,तरसेम शर्मा, बी के बाली, संजीव ग्रोवर, सुरेश राणा, सुपर्णा, अमित राणा , मोहिंदर निराला, सनी राजपूत, राजपाल डोगर, ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत किया | जबकि  गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड  हॉस्पिटल सेक्टर 32 के ऑडिटर गुलशन मेहता, पूर्व मेयर रविकांत शर्मा, चंडीगढ़ एडवाइजरी कमेटी के सदस्य शिवेंद्र मंढोत्रा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता धवन, नौफल एक उम्मीद चैरिटेबल ट्रस्ट के गुरमीत सिंह, प्रोफेसर पैम राजपूत, लक्ष्मीकांत तिवाड़ी, हरबंस लाल छाबड़ा, भाजपा पूर्व प्रदेश सचिव तजिंदर सरां , सुखविंदर सिंह परमार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजक नेहा अरोड़ा, संजीव चड्डा, भाजपा जिलाध्यक्ष रेखा सूद, मंडल  अध्यक्ष  अमित नागर, नगर खेड़ा मंदिर पंडित सुभाष शर्मा, मुकेश संगर,नीलम ठाकुर,रोशन लाल शर्मा, नफे सिंह, मंजीत पठानिया ने इसमें भाग लिया | 

इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रो एके अत्री ने संस्था की चेयरमैन आशा जसवाल और अन्य सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल आयोजन पर बधाई दी। 

UTCA President Inspects Tau Devi Lal Stadium for Tournament Review

By 121 News

Chandigarh, Jan.29, 2025:-Ahead of the Shaheed Chandrashekhar Azad Memorial Cricket Tournament which is  set to begin from February 7, UT Cricket Association (UTCA) President Sanjay Tandon, along with the organizing committee visited Tau Devi Lal Stadium, Panchkula for an inspection.

An extensive review of on-ground preparations was conducted. Key aspects such as players' and franchise dugouts, broadcasters' space, seating management, and arrangements for the opening and prize distribution ceremonies were discussed in detail.

For the first time, this tournament is being held in a franchise-based format, featuring a total of six corporate-backed teams. The tournament will kick off with its first match on February 7, and the grand final will be played on February 23. In total, 33 matches will be played with participation restricted to UTCA-registered players.

The review visit was attended by Tournament Executive Chairman Dr. Rupesh Singh, UTCA Secretary Devender Sharma, Apex Council members - Hari Singh Khurana, Denial Banerjee, Venue Manager Gautam Sharma, and other management officials.

जीवनरक्षक नमस्ते’: फोर्टिस मोहाली ने स्ट्रोक पहचानने की अनूठी तकनीक पेश की

By 121 News
Mohali, Jan.29, 2025:- क्या एक साधारण 'नमस्ते' स्ट्रोक की स्थिति में जीवन बचा सकता है? एक नई तकनीक निश्चित रूप से ऐसा कर सकती है। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने इस पारंपरिक अभिवादन का उपयोग करके प्रारंभिक स्ट्रोक पहचान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक क्रांतिकारी पहल शुरू की है।

इस तकनीक को समझाते हुए प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. श्रीराम वर्धाराजन  ने कहा कि एक साधारण नमस्ते तीव्र स्ट्रोक के दौरान जीवन बचा सकता है। नमस्ते करते समय व्यक्ति स्ट्रोक के मुख्य लक्षणों की तुरंत पहचान कर सकता है। दोनों हाथ जोड़ने से बांह की कमजोरी या झुकाव का पता चल सकता है, सीधे खड़े होकर मुस्कुराने से चेहरे के असंतुलन या गिरावट की पहचान हो सकती है, और 'नमस्ते' बोलने से अस्पष्ट या तुतलाती हुई वाणी का पता चल सकता है। इसके अतिरिक्त, आंखें बंद करने से संतुलन या संवेदनशीलता की समस्या का परीक्षण किया जा सकता है।

डॉ. वर्धाराजन ने बताया कि मौजूदा प्री-हॉस्पिटल स्ट्रोक असेसमेंट स्केल  मुख्य रूप से चेहरे की गिरावट, बांह की कमजोरी, पकड़ की शक्ति और बोलने की कठिनाई पर केंद्रित होते हैं - जिनकी जांच पारंपरिक नमस्ते के माध्यम से एक साथ की जा सकती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि कोई व्यक्ति अकेला हो, तो वह आईने के सामने स्वयं इस तकनीक से अपनी जांच कर सकता है। नमस्ते करते समय आंखें बंद करने से संतुलन या संवेदनशीलता की गड़बड़ी का भी पता लगाया जा सकता है, जो पीछे के मस्तिष्क (पॉस्टीरियर सर्कुलेशन) में स्ट्रोक का संकेत हो सकता है।

तकनीक को विस्तार से समझाते हुए उन्होंने कहा कि नमस्ते की मुद्रा में कंधों की हल्की झुकाव के साथ उठान, कोहनियों का मोड़, और हाथों को जोड़ना शामिल है। यह स्थिति बांह की कमजोरी और पकड़ की शक्ति में कमी को उजागर कर सकती है। मुस्कुराना और 'नमस्ते' ज़ोर से बोलना चेहरे की विषमता और अस्पष्ट वाणी की पहचान करने में मदद करता है।" इस सरल तकनीक को आसानी से अपनाया जा सकता है, और तमिल में वडकम्म जैसे क्षेत्रीय अभिवादन भी इसके प्रभावी विकल्प हो सकते है।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने इस तकनीक को प्रारंभिक स्ट्रोक पहचान के लिए एक सरल और सुलभ प्री-हॉस्पिटल स्क्रीनिंग विधि के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है। डॉ. वर्धाराजन ने ज़ोर देकर कहा कि स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक अभियान चलाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि समय पर पहचान और त्वरित उपचार से जीवन बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि स्ट्रोक एक तेजी से बढ़ती राष्ट्रीय समस्या है। इससे निपटने का पहला कदम जागरूकता बढ़ाना और लोगों को ऐसे सरल तरीकों से सशक्त बनाना है, जिससे वे तुरंत सतर्क हो सकें, और समय पर अपनी जांच करवा सकें।

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की यह अभिनव पहल दिखाती है कि कैसे परंपरा और चिकित्सा विज्ञान के संयोजन से बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य परिणामों में सुधार किया जा सकता है।

इस अवसर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट आशीष भाटिया; हेड-एसबीयू, फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली अभिजीत सिंह; फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली के इंटरवेंशनल न्यूरोराडियोलॉजी के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. विवेक गुप्ता; फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली के न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. एच.एस. मान; न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुदेश प्रभाकर, सीनियर कंसल्टेंट (न्यूरोलॉजी) डॉ. निशित सावाल सहित न्यूरोलॉजी और न्यूरोसाइंसेज टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Tuesday, 28 January 2025

गणतंत्र दिवस बहुजन समाज पार्टी द्वारा डड्डूमाजरा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

By 121 News
Chandigarh, Jan.28, 2025:-"भारत का संविधान "  गणतंत्र दिवस बहुजन समाज पार्टी द्वारा डड्डूमाजरा सेक्टर 38 वेस्ट चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल और पूर्व में चंडीगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी रही डॉ. रितु सिंह ने शिरकत की।
डॉ. रितु सिंह ने भारतीय संविधान के अनुसार दिए गए अधिकारों के बारे में  कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी।
बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया  उन्हें सर्टिफिकेट और शिल्ड देकर भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर काफी संख्या में कांग्रेस और बीजेपी को छोड़ कर आए पूर्व में रहे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी में आस्था जताई।
प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल ने सभी को पार्टी का पटका पहना कर पार्टी में शामिल कराया और उन्हें भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

जिसमें मुख्य तौर से राजकुमार,विनोद चंचल, सूरज,विनोद बहनवाल,विशाल, आनंद, सुभाष, रवींद्र,शिवकुमार, ओमपाल, घग्गदुराम, राजू, परम, दर्शाना,मनोज,जावेद, ऋषिराज, वीरेंद्र, कुलदीप आदि ने पार्टी में अपनी आस्था जताई।
इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी सरदार सुरेंद्र सिंह खुडा, गिरवर, एडवोकेट विक्रांत, इंद्रवीर, दिनेश दहिया आदि मौजूद रहे।

Swiggy Dineout Expands to Amritsar: Offers Discounts of up to 50% on Dining Bills

By 121 News
Amritsar, Jan. 28, 2025:- Swiggy (Swiggy Ltd, NSE: SWIGGY / BSE: 544285), India's pioneering on-demand convenience platform, has launched Swiggy Dineout in the Golden city of Amritsar, bringing exclusive dining offers to the city's vibrant food lovers. With this expansion, residents can enjoy up to 50% off on dining bills with an additional Rs. 250 off for first-time users, making every dining-out experience more rewarding.

In 2024, Swiggy Dineout connected over 22 million diners across India in 48 cities, helping them save an impressive over ₹500 crore, in total on their restaurant bills. With Amritsar's addition to Swiggy Dineout's growing footprint, the city's food enthusiasts can now enjoy seamless dining reservations, unmatched savings, and access to top dining destinations across the city. The offerings extend across a host of cuisines including Chinese, Continental, North Indian, Pizzerias, Desserts, etc. Food enthusiasts can choose from a range of fine dining, casual dining, pubs & bars, cafes, new & trending spots etc.

Swiggy Dineout is partnering with some of Amritsar's renowned and popular restaurants, including Amritsari Haveli, Blink by Zoca, The Brick House Kitchen, The Bagh Gourmet Garden & Bar, Elgin Cafe, Swagath, and BrewDog. From family celebrations to casual outings, dining in Amritsar is now more exciting and affordable than ever.

Speaking on the expansion, Swapnil Bajpai, Vice President, Sales, Swiggy Dineout, said that the launch in Amritsar is a part of our overall commitment to enhance dining experiences across the country.  Amritsar is a city that celebrates its love for food, and we are thrilled to bring Swiggy Dineout here. With our exclusive offers and growing network of restaurant partners, we aim to redefine dining out in the city and make it a memorable experience every time.

Dr Rubjeet Singh Grover, Managing Director, Amritsar Haveli Group (Amritsar Haveli, a renowned name in the hospitality industry known for its authentic Punjabi cuisine and give cultural ambience) proudly shared the significant role that Swiggy Dineout has played in driving its business growth and expansion, With a strong presence in Amritsar and several other cities across India, the restaurant chain has witnessed remarkable success in increasing footfall, customer engagement, and brand visibility, all thanks to the strategic partnership with Swiggy Dineout.

He added that since joining hands with Swiggy Dineout, Amritsar Haveli has experienced a substantial boost in customer reach. The user-friendly platform, with its vast user base, has facilitated seamless reservations, allowing customers to book tables with ease and confidence, enhancing their dining experience. This digital interface has also resulted in increased awareness about the restaurant's exceptional offerings, expanding Amritsar Haveli's presence far beyond its initial local market.

Shreya Nayyar, Owner & MD, The Bagh Gourmet Garden & Bar Amritsar said that Swiggy Dineout, a leading online dining platform, has provided The Bagh Amritsar with the opportunity to reach a larger, more diverse audience. Through its user-friendly interface and wide reach, Swiggy Dineout has connected The Bagh with diners looking for exceptional culinary experiences in the city. By listing on the platform, The Bagh has been able to promote its rich heritage of North Indian cuisine, offering exclusive deals and offers that resonate with both local food lovers and tourists.

With Amritsar and 5 other cities joining Swiggy Dineout's network, the premier dining out experience is now active across 50+ cities and towns in India. Dining out has never been more convenient or rewarding. Explore the best of Amritsar's culinary scene—download the Swiggy app today!

प्राचीन कला केंद्र द्वारा संगीत की  कार्यशाला  का आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Jan.28, 2025:-प्राचीन कला केंद्र द्वारा आज यहाँ केंद्र के एम एल कौसर सभागार में एक विशेष संगीत वर्कशॉप "सुर साधना से शास्त्रीय संगीत  "का आयोजन  केंद्र में संगीत शिक्षा प्राप्त कर रहे संगीत के विद्यार्थियों के लिए विशेष तौर पर  गया जिस में  जाने माने संगीतज्ञ  विद्वान  और पारुल यूनिवर्सिटी के परफार्मिंग आर्ट्स  विभाग में बतौर सलाहकार एवं  प्रोफेसर कार्यरत  पंडित देवेंद्र वर्मा  ने  इस कार्यशाला में शास्त्रीय संगीत के महत्व और रियाज़ पर विद्यार्थियों कोसम्बोधित  किया।  उन्होंने  न केवल संगीत के मूलभूत नियमों का ज्ञान दिया बल्कि  संगीत की बारीकियों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया।  पंडित देवेंद्र वर्मा  ने  एक ताल पर आधारित कुछ बंदिशों को पेश करके विद्यार्थियों को  भी गाने के लिए प्रेरित किया।  सुरों से सजी इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों क o  शास्त्रीय संगीत के आलाप से लेकर बढ़त तथा बारीकियों   से भी परिचित करवाया गया    और तालों और  रागों  से सजी विभिन्न रचनाओं  का गाकर आनंद उठाया।  पंडित देवेंद्र वर्मा ने संगीत   में साधना के महत्व का भी बखूबी वर्णन  किया।  खचाखच भरे सभागार में विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला के अंतर्गत  शास्त्रीय  संगीत  का बखूबी आनंद उठाया।    पंडित देवेंद्र वर्मा ने संगीत में गुरु शिष्य परंपरा के महत्व को  भी बखूबी दर्शाया  वर्कशॉप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जायेंगे।

सामूहिक विवाह समारोह में 93 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

By 121 News
Chandigarh, Jan. 28, 2025:- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में महाराष्ट्र के अतिरिक्त देश के कई राज्यों एवं दूर देशों से आये 93 युगल परिणय सूत्र में बंधे। महाराष्ट्र के 58वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के विधिवत समापन के उपरान्त पिंपरी पुणे स्थित मिलिटरी डेअरी फार्म ग्राउंड के समागम स्थल पर ही इस समारोह का आयोजन किया गया।

 

नव विवाहित वर-वधुओं को सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने एक दूसरे का आदर-सत्कार करते हुए कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए परस्पर प्रेम एवं भक्ति भाव से युक्त होकर जीवन जीने का आशीर्वाद प्रदान किया तथा निरंकारी पद्धति द्वारा सादे विवाह को अपनाने के लिए उनके परिवारों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पारम्परिक जयमाला के साथ निरंकारी विवाह का विशेष चिन्ह सांझा-हार भी प्रत्येक जोड़े को मिशन के प्रतिनिधियों द्वारा पहनाया गया। तदोपरान्त आदर्श गृहस्थ जीवन जीने की शिक्षा प्रदान करने वाली निरंकारी लावें पढ़ी गई।

 

समारोह के दौरान सतगुरु माता जी एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता रमित जी ने वर-वधू पर पुष्प वर्षा कर अपना दिव्य आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित वर-वधू के सम्बधित परिजनों एवं साध संगत ने भी पुष्प-वर्षा की। निश्चित रूप से यह एक अलौकिक दृश्य था।

 

आज के इस शुभ अवसर पर महाराष्ट्र के पुणेकोल्हापुरसोलापुरसाताराडोंबिवलीछत्रपती संभाजीनगरअहिल्यानगरधुलेनासिकनागपुरवारसाचिपलुन और खरसई आदि विभिन्न स्थानों के अतिरिक्त गुजरातमध्य प्रदेशउत्तर प्रदेशबिहारतेलंगाना राज्यों एवं विदेश से कुल 93 युगल सम्मिलित हुए। सामूहिक विवाह के उपरांत सभी के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था समागम स्थल पर की गई।

 

उल्लेखनीय है कि सादा शादियों के अंतर्गत काफी संख्या में स्नातकस्नातकोत्तर एवं उच्च शिक्षित नौजवानों के रूप में वर-वधुओं का समावेश दिखा। कुछ परिवार ऐसे भी थे जो अपने बच्चों की शादी बड़े धूमधाम से कर सकते थे। लेकिन सतगुरु की पावन छत्रछाया में उनकी दिव्य शिक्षाओं को अपनाते हुए निरंकारी पद्धति के अनुसार सादे रूप में शादी करके समाज के सामने उन्होंने एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया। निसंदेह सादा शादियों का यह अलौकिक दृश्य जातिवर्ण की विषमता को मिटाकर एकत्व का सुंदर संदेश प्रस्तुत कर रहा था जो निरंकारी मिशन का संदेश भी है।

UTCA Player Aditi Sheoran Honored by Haryana Govt on Republic Day

By 121 News
Chandigarh, Jan.28, 2025:- UT Cricket Association (UTCA) player Aditi Sheoran was honored by the Haryana Govt on the occasion of Republic Day at the Republic Day district level ceremony held at  Sonipat . She received this honor from Haryana's Minister of Social Justice and Empowerment - Krishan Kumar Bedi, in the presence of distinguished guests from the district.

Aditi, a 9th-class student at Carmel Convent School, Sector 9, was recognized for her outstanding performance in sports. She has represented the UTCA Under-15 and Under-19 women's cricket teams and is currently receiving training at the UT Sports Department's cricket academy in Sector 16.

Last year, Aditi served as the captain of the champion team in the women's category of the Gully Cricket Tournament organized by UTCA. Currently, she is the captain of the Under-19 women's cricket team in the School Games.

UTCA President Sanjay Tandon while commenting on her achievement said that Aditi has set an excellent example for other girls in the city and state by actively participating in sports. He also expressed hope that Aditi will continue her exceptional performance in upcoming domestic and BCCI tournaments and secure a spot in the women's national team.

सांझा मुलाजम मंच, पुडा द्वारा रखे रामायण पाठ का भोग डाला  गमाडा, सीटीपी, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड और ग्रामीण विकास विभाग ने भी दिया योगदान

By 121 News
Mohali, Jan.28, 2025:-सांझा मुलाजिम मंच, पुडा ( पंजाब शहरी योजना और विकास प्राधिकरण ) के नेतृत्व में गमाडा, सीटीपी, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से को पुडा भवन, सेक्टर-62 में रामायण का पाठ रखा  गया। पाठ का शुभारम्भ पुडा की मुख्य प्रशासक नीरू कत्याल गुप्ता, आईएएस द्वारा गत रोज  पूजा के साथ किया गया। रामायण का पाठ श्री हरि संकीर्तन मंडली, फेज-1 द्वारा किया गया और उपस्थित संगत को श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उच्च और शुद्ध जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। आज पाठ के पूर्ण होने के उपरांत भोग डाला गया व अटूट भंडारा बरताया गया।

संस्था के प्रेस सचिव एवं पुडा के वरिष्ठ सहायक हरपिंदर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गमाडा के मुख्य प्रशासक मुनीश कुमार, आईएएस, वि‍त्त और लेखा के अतिरिक्त मुख्य प्रशासक बलविंदर सिंह, आईआरएस, पुडा की अतिरिक्त मुख्य प्रशासक सुश्री इनायत, पीसीएस, गमाडा के अतिरिक्त मुख्य प्रशासक सरदार अमरिंदर सिंह टिवाना, पीसीएस, हाउसिंग के प्रमुख अधिकारी शिवराज सिंह बल्ल, पीसीएस और पुडा-गमाडा के मुख्य अभियंता अनुज सहगल ने इसमें भाग लिया और पाठ का आनंद लिया। 
स्थानीय विधायक सरदार कुलवंत सिंह की अस्वस्थता के कारण उनके प्रतिनिधि ने इस पाठ में भाग लिया। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आभा बंसल भी अपने साथियों सहित इस पाठ में शामिल हुईं। 
रामायण पाठ का आयोजन सांझा मुलाजम मंच, पुडा के अध्यक्ष मंजीत सिंह और महासचिव मुकेश कुमार के नेतृत्व में  किया गया जिसमें प्रमुख लेखा अधिकारी ममता शर्मा, विशेष सचिव एके बातिश, पीआरओ पंकज शुक्ला, कानूनी सलाहकार विपिन जेठी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी सुनील अरोड़ा, एडीओ श्रीमती सरला देवी, निजी सचिव सतीश कुमार, सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार, वरिष्ठ सहायक पांडे, अधीक्षण अभियंता वरुण गर्ग, एडीओ प्रशासन मदन, एईओ बचित्तर सिंह, एडीओ श्रीमती उमा कांत, एसडीओ साहिल ग्रोवर, रोहित कुमार और करण शर्मा, ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष प्रगट सिंह, मदन, अधीक्षक मनोज शर्मा, संजय सूद, वरिंदर शर्मा, अमनदीप चौधरी, परविंदर सिंह, हेमंत सिंगला, बछित्तर सिंह, हरपिंदर सिंह, सुनील कुमार, सुश्री वंदना, अधीक्षक मनजीत कौर, दपींदर कौर, अनीता, निर्मला कौर, गिरीश, राजा राम, सुमेर, सुखदेव सिंह फिटर, चरणजीत कौर, रविंदर कौर, पूर्व अध्यक्ष सरदार महिंदर सिंह मलोआ, पूर्व वरिष्ठ अध्यक्ष सरदार शमशेर सिंह और पूर्व महासचिव सरदार बलवीर मसीह आदि भी उपस्थित रहे।

सांझा मुलाजम मंच, पुडा द्वारा रखे रामायण पाठ का भोग डाला  गमाडा, सीटीपी, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड और ग्रामीण विकास विभाग ने भी दिया योगदान

By 121 News
Mohali, Jan.28, 2025:-सांझा मुलाजिम मंच, पुडा ( पंजाब शहरी योजना और विकास प्राधिकरण ) के नेतृत्व में गमाडा, सीटीपी, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से को पुडा भवन, सेक्टर-62 में रामायण का पाठ रखा  गया। पाठ का शुभारम्भ पुडा की मुख्य प्रशासक नीरू कत्याल गुप्ता, आईएएस द्वारा गत रोज  पूजा के साथ किया गया। रामायण का पाठ श्री हरि संकीर्तन मंडली, फेज-1 द्वारा किया गया और उपस्थित संगत को श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उच्च और शुद्ध जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया। आज पाठ के पूर्ण होने के उपरांत भोग डाला गया व अटूट भंडारा बरताया गया।

संस्था के प्रेस सचिव एवं पुडा के वरिष्ठ सहायक हरपिंदर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गमाडा के मुख्य प्रशासक मुनीश कुमार, आईएएस, वि‍त्त और लेखा के अतिरिक्त मुख्य प्रशासक बलविंदर सिंह, आईआरएस, पुडा की अतिरिक्त मुख्य प्रशासक सुश्री इनायत, पीसीएस, गमाडा के अतिरिक्त मुख्य प्रशासक सरदार अमरिंदर सिंह टिवाना, पीसीएस, हाउसिंग के प्रमुख अधिकारी शिवराज सिंह बल्ल, पीसीएस और पुडा-गमाडा के मुख्य अभियंता अनुज सहगल ने इसमें भाग लिया और पाठ का आनंद लिया। 
स्थानीय विधायक सरदार कुलवंत सिंह की अस्वस्थता के कारण उनके प्रतिनिधि ने इस पाठ में भाग लिया। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आभा बंसल भी अपने साथियों सहित इस पाठ में शामिल हुईं। 
रामायण पाठ का आयोजन सांझा मुलाजम मंच, पुडा के अध्यक्ष मंजीत सिंह और महासचिव मुकेश कुमार के नेतृत्व में  किया गया जिसमें प्रमुख लेखा अधिकारी ममता शर्मा, विशेष सचिव एके बातिश, पीआरओ पंकज शुक्ला, कानूनी सलाहकार विपिन जेठी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी सुनील अरोड़ा, एडीओ श्रीमती सरला देवी, निजी सचिव सतीश कुमार, सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार, वरिष्ठ सहायक पांडे, अधीक्षण अभियंता वरुण गर्ग, एडीओ प्रशासन मदन, एईओ बचित्तर सिंह, एडीओ श्रीमती उमा कांत, एसडीओ साहिल ग्रोवर, रोहित कुमार और करण शर्मा, ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष प्रगट सिंह, मदन, अधीक्षक मनोज शर्मा, संजय सूद, वरिंदर शर्मा, अमनदीप चौधरी, परविंदर सिंह, हेमंत सिंगला, बछित्तर सिंह, हरपिंदर सिंह, सुनील कुमार, सुश्री वंदना, अधीक्षक मनजीत कौर, दपींदर कौर, अनीता, निर्मला कौर, गिरीश, राजा राम, सुमेर, सुखदेव सिंह फिटर, चरणजीत कौर, रविंदर कौर, पूर्व अध्यक्ष सरदार महिंदर सिंह मलोआ, पूर्व वरिष्ठ अध्यक्ष सरदार शमशेर सिंह और पूर्व महासचिव सरदार बलवीर मसीह आदि भी उपस्थित रहे।

स्ट्रोक को नजरअंदाज करना हो सकता है घातक: डा. संदीप शर्मा

By 121 News
Mohali, Jan.28, 2025:- ग्रेशियन-पार्क अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डा. संदीप शर्मा ने कहा कि स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थिति को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि मस्तिष्क संबंधी किसी भी समस्या पर समय रहते ध्यान न देने से लकवा जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। आज हॉस्पिटल में आईआर फैसिलिटीज के सहयोग से एक विशेष पोस्ट-ऑपरेटिव फॉलो-अप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप शर्मा ने किया।

डा. शर्मा ने बताया कि आधुनिक तकनीकों के चलते अब स्ट्रोक के मरीजों का सफल इलाज संभव है। उन्होंने विशेष रूप से मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी तकनीक का जिक्र करते हुए कहा कि यह विधि न केवल स्ट्रोक बल्कि मस्तिष्क से जुड़ी कई अन्य समस्याओं के इलाज में भी बेहद प्रभावी है। यह तकनीक मरीजों को बिना किसी सर्जिकल कट के राहत देती है।

डा शर्मा ने बताया कि मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टॉमी तकनीक में किसी भी प्रकार की सर्जरी की जरूरत नहीं होती। इस विधि के जरिए मस्तिष्क की ब्लॉक नसों को खोलकर रक्त प्रवाह को सामान्य किया जा सकता है। यह प्रक्रिया किफायती होने के साथ-साथ मरीजों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक लकवे के अटैक से बचाने और नस फटने की स्थिति को नियंत्रित करने में भी मददगार है।

डा. संदीप शर्मा ने हाल ही में इलाज किए गए एक मरीज का उदाहरण देते हुए बताया कि 35 वर्षीय महिला, जो बेहोशी की हालत में उनके पास लाई गई थी और जिसके शरीर का दाहिना हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था, को इस तकनीक की मदद से पूरी तरह ठीक कर दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला के मस्तिष्क की ब्लॉक नस से थक्का हटाकर रक्त प्रवाह को सामान्य किया गया, और अब वह पूरी तरह स्वस्थ है।

डा. शर्मा ने कहा कि ग्रेसियन पार्क अस्पताल की टीम का मुख्य उद्देश्य मरीजों को उनकी सामान्य जिंदगी में वापस लाना है। अस्पताल की टीम मरीजों के साथ पूरी दया और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करती है, जिससे मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे तेजी से स्वस्थ हो पाते हैं।

डा. शर्मा ने लोगों से अपील की कि मस्तिष्क या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें। समय पर जांच और सही इलाज से गंभीर समस्याओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारा मिशन है हर मरीज को स्वस्थ और सामान्य जीवन प्रदान करना है।

Kidney Transported through Green Corridor from Jalandhar to Mohali Saves Man Life

By 121 News
Chandigarh, January 28, 2025:-A kidney transported through a green corridor from Jalandhar to Mohali gave a new lease of life to a 62 years old male patient from Kurukshetra who underwent a first cadaveric kidney transplant at Livasa Hospital Mohali today.
The two kidneys of a brain dead patient were harvested at Shriman Hospital Jalandhar by a team of doctors led by Dr Avinash Srivastava director urology & renal transplant at Livasa Hospital, Mohali.

The kidney was brought to Mohali through a green corridor with the help of Punjab Police and local administrations of Jalandhar, Phagwara, Nawanshahr, Ropar and Mohali for swift and safe shifting of organs. Another kidney was transported to Aykai Hospital Ludhiana by creating a different green corridor.

Dr Raka Kaushal director nephrology at Livasa said that according to a recent survey only one donor is available for per million populations in India. There is an immense need to raise awareness for organ donation,

Kidneys are the most frequently needed organ followed by the liver. 85% of people waiting for organ donation need a kidney. By donating organs, a deceased donor person can save the lives of up to 8 individuals by way of organ donation and enhance the lives of over 50 people by way of tissue donation.

Dr Raka further informed that due to the growing population of diabetes and hypertension, every year about 2.20 lakh new patients develop chronic kidney failure in India. Ironically due to the lack of awareness and unavailability of donors the kidney transplant takes place in only about eight thousand cases.

Dr Avinash Srivastava said that after every 10 minutes, one person is added to the organ transplant waiting list and 20 people die every day for organ need in India. More than 3 lakh patients are waiting for organ donation, but less than 10% of the patients waiting for organ donation get it on time,

Tips of pervert kidney disease:
Ø  Manage diabetes and high blood pressure
Ø  Reduce salt intake
Ø  Drink 8- 10 glass of water every day
Ø  Don't resist the urge to urinate
Ø  Eat balanced diet with lots of Fruits
Ø  Drink healthy beverages
Ø  Avoid alcohol and smoking
Ø  Exercise daily
Ø  Avoid self-medication, especially painkillers
Ø   Think before you take protein supplements and herbal medicine without discussing with your doctor

10 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री होनी चाहिए: कैलाश जैन

By 121 News
Chandigarh, Jan.28, 2025:-1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट से आयकर सीमा में बढ़ोतरी तथा दरों में कमी की सबसे अधिक उम्मीद है। कम से कम 10 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री होनी चाहिए तथा 20 लाख रुपए तक की आए पर 10% से अधिक टैक्स नहीं होना चाहिए। इसके अलावा छोटे व मध्यम वर्ग के कारोबारी के हितों का ख्याल रखा जाना चाहिए। छोटे कारोबारीयों के लिए सामूहिक बीमा,  स्वास्थ्य  सेवाएं सुविधाएं पेंशन आदि की योजनाएं चलाई जाने की मांग करते हैं । छोटे व्यापारीयों का देश की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण योगदान हैं तथा रोजगार का सबसे बड़ा साधन है उनकी तरफ विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन "विंटर वाइब्स" का आयोजन 31 जनवरी तक

By 121 News
Mohali, Jan.28, 2025:-फेज-9, मोहाली में आर्टिस्ट्स गिल्ड अजीतगढ़ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल आर्ट एग्जीबिशन - "विंटर वाइब्स: रंग कभी बूढ़े नहीं होते" कला प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव लेकर आई है। यह एग्जीबिशन 31 जनवरी तक खुली रहेगी।

एग्जीबिशन का उद्घाटन प्रसिद्ध आर्ट कनॉइसौर शमशेर कौर और वरिष्ठ पत्रकार, कवि, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. राजकुमार मलिक ने किया। इसमें भारत, नेपाल, मॉरीशियस, जर्मनी और कनाडा के 42 कलाकारों के 82 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। इन कलाकारों की आयु 5 वर्ष से लेकर 78 वर्ष तक है, जो कला की विविधता और रंगों की समयहीनता को दर्शाती हैं।

एग्जीबिशन में जूनियर कलाकारों की भी भागीदारी विशेष आकर्षण है। पांच वर्षीय सम्राट गिल के आर्टवर्क भी यहां प्रदर्शित किए गए हैं। छोटे बच्चों को इस मंच से जोड़ने का उद्देश्य युवा पीढ़ी में कला के प्रति रुचि और समझ को विकसित करना है।

एग्जीबिशन में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें सेरेमिक टाइल्स पर योग की मुद्राओं की पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स, नेचर और इमारतों की तस्वीरें, मिक्स मीडिया तकनीक पर आधारित आर्टवर्क्स और पज़ल्स सीरीज "पज़ल्स 1 और 2" शामिल हैं।

एग्जीबिशन में जर्मनी में रहने वाले भारतीय कलाकार की पेंटिंग्स विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करती हैं, जो जीवन की विविध अवस्थाओं को खूबसूरती से चित्रित करती हैं। नेपाली कलाकार की कृति तनाव से बाहर निकलने का मार्ग दिखाती है, जबकि वरिष्ठ छायाकार की तस्वीरें जीवन के रंगों को जीवंत बनाती हैं। इसके अलावा, गैलरी के मालिक मलकीत सिंह द्वारा 1976 में ग्रामीण जीवन पर आधारित दुर्लभ कृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जो बीते समय की झलक पेश करती हैं। इन सभी कलाकृतियों ने कला प्रेमियों के लिए एग्जीबिशन को और भी खास बना दिया है।

इतना ही नही, एग्जीबिशन में सेल्फ टॉट आर्टिस्ट्स भी भाग ले रहे हैं।

यह एग्जीबिशन कला के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता और सौंदर्य का उत्सव मनाती है। यह कला प्रेमियों और उत्साही दर्शकों के लिए एक अनूठा अवसर है।

​“From Idea to Patent”: Innovative Women Duo of Chandigarh College Make History

By 121 News

Chandigarh, Jan. 28, 2025:-Motivated by Prime Minister's initiatives on Indian Knowledge System, Dr Sapna Nanda of Govt College of Education, Chandigarh and Dr Bharti Goel, Research Scholar in Home Science (Foods & Nutrition) worked on Diabetic Management using a new oral synergistic formulation of natural traditional herbs with fewer side effects as compared to synthetic medicines. Patent has been awarded in a record time of two years. This is one of the rare innovation achieved by faculty of the Deptt of Higher Education, Chandigarh

This innovative patent (Patent No. 558840) with recognition from the National Biodiversity Authority (NBA) is cataloged under N8A3202406658 for 20 years from 30th December, 2022 in accordance with the provisions of the Patents Act,1970.

The successful patent grant reflects the originality and potential of this formulation, which not only contributes to the global fight against diabetes but also celebrates the power of traditional herbal medicine in modern scientific research.

The formulation is also seen as a promising alternative to synthetic diabetic medications, which can have side effects over time. By harnessing the power of these naturally occurring plants, the new formulation presents a safe, effective, and sustainable option for managing diabetes.

This women duo teamed with Prof. Anil Kumar, Inventor, a distinguished professor cum Chairperson, University of Pharmaceutical Sciences, Panjab University with extensive experience in biomedical research.

Ms Kompal Bansal and Mr. Parikshit Bansal of Bansal IP Associates provided technical assistance in required documentation for grant of Patent.

खरगे की टिप्पणी सनातनियों की आस्था को ठेस पहुँचाने वाली:  देवशाली

By 121 News

Chandigarh, Jan.28, 2025:-भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा शताब्दियों से चले आ रहे महाकुम्भ पर्व पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे सनातन का अपमान और सनातनियों की आस्था को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य बताया।

देवशाली ने कहा कि इस टिप्पणी से मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस पार्टी की सनातनियों के प्रति घृणा और नफरत देशवासियों के समक्ष उजागर हुई है।   इससे यह भी प्रदर्शित होता है कि कांग्रेस नेता सनातनियों के प्रति कितने असंवेदनशील हैं।

देवशाली ने कहा की यह पहला अवसर नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने सनातनियों की आस्था का उपहास बनाया हो।   इससे पूर्व इन्हीं की सरकार में प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया गया।   'भगवा आतंकवाद' का झूठा नैरेटिव गढ़ने का प्रयास किया गया।  इतना ही नहीं राहुल गाँधी ने कहा था कि मंदिर जाने वाले लड़कियां छेड़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अपने आप को हिन्दू कहने वाला 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य फैलाते हैं।  इससे भी बढ़कर अपनी घृणा प्रदर्शित करते हुए उन्होंने कहा था कि हिन्दू धर्म में जो 'शक्ति' है, हम उस शक्ति से लड़ रहे हैं।   कांग्रेस नेताओं की ऐसी घृणित मानसिकता से यह भी स्पष्ट हो गया की राहुल गाँधी द्वारा मंदिर-मंदिर जाकर पूजा करना कोई आस्था नहीं अपितु केवल ऐसा दिखावा कर प्रचार के माध्यम से सनातनियों के मत प्राप्त कर केंद्र में सत्तासीन होने का प्रयत्न मात्र था।

देवशाली ने कहा की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सनातन के प्रति आस्था रखें या न रखें, यह उनका नितांत व्यक्तिगत विषय है और वे इसके लिए स्वतंत्र हैं।  लेकिन धार्मिक स्वतंत्रता उन्हें सनातनियों का अपमान करने और उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने को कोई अधिकार नहीं देती। 

Delhi World Public School Inspires Young Innovators with Leadership Talk by IIT Delhi’s Prof. P.V.M. Rao

By 121 News

Zirakpur Jan.28, 2025:-Delhi World Public School, Zirakpur organized an impactful motivational leadership talk for students of Grades VI to VIII, featuring the esteemed Prof. P.V.M. Rao, Dean Coordinator of the Design Innovation Centre, IIT Delhi. The session aimed to spark creativity and foster a culture of innovation among young learners.

The event witnessed the enthusiastic participation of over 150 students who were captivated by Prof. Rao's thought-provoking insights. He emphasized the significance of understanding problems thoroughly before seeking solutions, highlighting how necessity serves as the foundation of innovation. Prof. Rao encouraged students to embrace challenges as opportunities and to develop a problem-solving mindset.

Through engaging real-life examples, Prof. Rao delved into the ideation process, illustrating the importance of brainstorming multiple solutions for a single problem. His powerful mantra "Don't complain, innovate" left a lasting impression on the students, inspiring them to think creatively and approach the world's challenges with confidence and determination.

This session was a vital initiative by Delhi World Public School to cultivate an entrepreneurial spirit and critical thinking skills among its students. By providing such transformative learning experiences, the school continues to empower its learners to emerge as future-ready innovators and leaders who can tackle real-world problems with creativity and ingenuity.

Gian Jyoti Model School Inaugurates World-Class Netball Ground, to Host 2025 National Netball Championships

By 121 News

Mohali, Jan.28, 2025:-The Chairman of the National Netball Development Committee, Hari Om Kaushik, inaugurated the newly constructed netball ground at Gian Jyoti Model School, Phase 2, Mohali, in a grand ceremony. On this momentous occasion, Hari om Kaushik proudly announced that the prestigious 2025 National Netball Championships will be hosted by Gian Jyoti Global School. Renowned for his unwavering dedication to advancing netball in India, Hari om Kaushik commended the school for its visionary step in creating world-class sports infrastructure, setting a benchmark for excellence in sports development.

The event was graced by several prominent dignitaries, including Vijender Singh Dahiya, General Secretary of the Netball Federation of India, and Arjuna Awardee S P Jagjit Singh, both of whom praised the school's significant contribution to promoting sports at the grassroots level.

J.S. Bedi, Chairman of Gian Jyoti Group of Institutions, emphasized the institution's mission to empower students by seamlessly integrating academic excellence with sportsmanship. He highlighted the critical role of sports in building character and leadership qualities among students. Mrs. Ranjeet Bedi, Director-Principal reaffirmed the school's commitment to nurturing talent and providing a platform for students to achieve excellence on both national and international levels.

A detailed discussion regarding the preparation for the 2025 National Netball Championships was conducted under the guidance of Advocate Karan Avtar Kapil, General Secretary of the Netball Association of Punjab. He shared that the finalized event plan will soon be circulated to sports ministries, state sports departments, and all Affiliated teams to ensure seamless coordination.

Monday, 27 January 2025

समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाजसेविका वीना चौहान को नगर निगम ने किया सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Jan.28, 2025:-चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाजसेविका वीना चौहान को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और नगर निगम मेयर कुलदीप कुमार ने उन्हें उनकी समाजसेवा के लिए सम्मानित किया। 

समाजसेविका वीना चौहान 1987 से सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-26, चंडीगढ़ में लेक्चरर (शारीरिक शिक्षा) के रूप में कार्यरत रही हैं। उन्होंने अपनी जॉब के दौरान वप सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी द्वितीय अधिकारी के साथ साथ स्कूल में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के रूप में काम किया। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी (माननीय मंत्री मानव संसाधन विकास, भारत सरकार) द्वारा 2015 में प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जा चुका है।वर्ष 1992, 1997, 2002 में सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार के लिए एनसीसी यूनिट से प्रशंसा पत्र वर्ष 2003-2006 के लिएप्रशंसा प्रमाण पत्र और ट्रॉफी मिल चुकी हैं।
वीना चौहान को वर्ष 2000-2005 अवधि में शिक्षण में समर्पण के लिए कक्षा 12वीं सीबीएसई में 100% परिणाम के लिए भी प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। भारत की 50वीं स्वर्ण जयंती के उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी वीना चौहान प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्राप्त कर चुकी है। वीना चौहान अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुकी है और राष्ट्रीय स्तर (उपविजेता), राज्य स्तर (प्रथम स्थान) उनकी उपलब्धियों का हिस्सा हैं।
   वीना चौहान का खेलों के प्रति बहुत ही खास झुकाव रहा है। वो विभिन्न खेल ऑर्गनिसशन्स के साथ जुड़ी रही है। जैसे कि;-
(i) भारतीय सूखा संघ की उपाध्यक्ष
(ii) संयुक्त सचिव, थ्रोबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया
(iii) महिला क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारी सदस्य।
(iv) भारतीय बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन की संयुक्त सचिव
(v) भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी सदस्य
(vi) सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कार्यकारी सदस्य
(vii) टेबल सॉकर फेडरेशन ऑफ इंडिया की महासचिव।
        उनकी उपलब्धियां तो अनगनित हैं।

Trident Group Eyes €13bn+ European Union Home Textile Market Expansion

By 121 News

Chandigarh, January 27, 2025:-Trident Group (Bombay Stock Exchange 521064), a $2 billion (USD) global home textile manufacturer, is set to expand its presence and growth in the €13 billion+ EU (European Union) home textile market, with a focus on sustainable bed and bath linens. The company recently showcased an expansive range of its latest collections in Frankfurt, Germany at Heimtextil 2025, the largest international trade fair for home and contract textiles.

India's participation at Heimtextil 2025 was inaugurated by the Hon'ble Minister of Textiles, Shri Giriraj Singh, who also visited Trident's pavilion and commended the group for its commitment to showcasing India's excellence in the global home textile industry.

Samir Joshipura, Group CEO of Trident Ltd. said that the European market for home textiles stands at approximately €13 billion, and our current export contribution from the EU is around 5.37%, out of total 60% overseas exports.  This presents a huge opportunity for us to unlock the potential of this market and increase our share in the future. Our participation in Heimtextil, largest gathering of European Home Textile customers - is a significant step in this direction, as we showcase our latest sustainable bed and bath linen collections to EU retailers and consumers.

Trident Group's Heimtextil presentation, themed "Sustainability in Focus," highlighted bedding and bath collections that blend traditional craftsmanship, modern design, and sustainable innovation. The event also marked Trident's expansion into sustainable product development, featuring a portfolio of eco-friendly products designed to meet the evolving needs of diverse customer segments.

The bath linen collection features a range of themes, including Solid Theme with categories such as Ever Eco, Performance, Signature Select, Exclusive Trident, Melange, and Be Our Guest. The Fashion Theme includes categories like Plantopia, William Morris (Inspired by William Morris designs), Be Our Guest, Subtle Accents, and Melange. The company also offers a kids' collection called Moon & Back and a beach collection. The sheeting collection comprises several brands, including ECRU COLLECTIVE, BE OUR GUEST, EVERECO, MELANGE, and EXCLUSIVELY TRIDENT.

Trident Group has earned prestigious accreditations, including the TQM initiative by American Society for Quality (ASQ), NABL accreditation for its quality lab, and Intertek certification for its bath linen business, demonstrating its commitment to delivering premium and high-quality products. These accreditations underscore Trident's focus on quality and innovation, driving trust with EU retailers and consumers.

Trident Limited is an Indian global player - vertically integrated Textile (Yarn, Bath & Bed Linen) Paper (Wheat Straw-based) and Chemical manufacturer.