Saturday, 4 January 2025

Contestant Kaushalendra Pratap Singh Shares an Inspiring Tale of Amitabh Bachchan's Resilience on Kaun Banega Crorepati 16

By 121 News

Chandigarh, Jan.04, 2025:-This Monday, Sony Entertainment Television's popular knowledge-based game show, Kaun Banega Crorepati Season 16, will introduce viewers to contestant Kaushalendra Pratap Singh from Dhanbad, Jharkhand. Kaushalendra, who serves as a mediator between the government and coal buyers, has a fascinating story to share with the legendary host, Amitabh Bachchan.

During his time on the hot seat, Kaushalendra recalled an intriguing moment, said that speaking of coal, he remembers that you shot for Kala Patthar after the Jharia Chasnala disaster, an incident that still resonates with many. He went on to explain that the incident occurred due to a dam burst, and during the shooting, contaminated water was sprayed on Amitabh Bachchan, adversely affecting his health. Despite this, Bachchan continued filming without taking a break, demonstrating extraordinary dedication and resilience.

Kaushalendra then shared that Amitabh's father, Harivansh Rai Bachchan, had written about this incident in a book. The book mentioned an interesting habit that AB practices, he always faced north while eating. This practice was linked to the Mahabharata, which says, "One who eats facing north attains the truth." Harivansh Rai Bachchan had beautifully written, "I think I need truth, and Amitabh needs longevity." And Harivansh Rai ji had suggested that if Amitabh sat in his place while eating, they might both benefit from an exchange of truth and longevity.

In response, Amitabh Bachchan had gently declined, saying, "No, if I have to choose between truth and longevity, I would not want to gain longevity at the cost of truth. 

Amitabh concluded the conversation with a touching memory, saying, "Our dining table at home was round. When I sat, I faced the north, while Babuji sat facing the east." He also recalled that his father had then told him, "Aap aayushman ho, hamare liye itna hi kaafi hai.

Singer Abhijeet Sawant, Comedian Chandan Prabhakar, and Content Creator Faisu Join the Impressive Line-up of Celebrity MasterChef

By 121 News

Chandigarh, Jan.04, 2025:-This New Year, brace yourselves for a dash of culinary excitement as Sony Entertainment Television brings viewers the highly anticipated cooking competition of the season! MasterChef India returns with a star-studded twist as Celebrity MasterChef – Ab Unn Sabki Seeti Bajegi! with a talented lineup of celebrity contestants who will face off in the kitchen. 

Showcasing their cooking prowess and vying for the top spot will be singer Abhijeet Sawant, comedian Chandan Prabhakar, and content creator Faisu. Abhijeet aims to reclaim his fame through food, Chandan wants to prove he's more than just a comedian, and Faisu seeks to win hearts beyond the digital world. Their diverse backgrounds create a dynamic mix, promising a season full of surprises. 

Renowned for his melodious voice and cautious approach, Abhijeet made a triumphant return to the limelight on Bigg Boss Marathi, revitalizing his career, and he's hungrier than ever. This time, the stakes are higher; sharing his thoughts about the new show, he said that winning Indian Idol Season 1 in 2004 was a turning point in my life, catapulting him to pan-Indian stardom overnight. Now, as a father, he wants his children to witness that same magic again. After conquering the world of music reality shows and making a mark in other formats, he is excited to take on Celebrity MasterChef. This journey is not just about cooking, but about showing his kids the value of hard work, perseverance, and following your passions. He hope to make them proud and inspire a new generation of fans.

 A seasoned comedian who has tirelessly strived for success in the entertainment industry, Chandan Prabhakar is ready to take on a new challenge. Joining this cooking show presents a unique opportunity for Chandan to showcase his multifaceted talents and demonstrate his versatility beyond comedy. Sharing his excitement, Chandan shared that he has come a long way from his humble beginnings, and he is thrilled to take on this new challenge in the MasterChef kitchen. Cooking and comedy may seem like different worlds, but for me, they're both about creativity, risk-taking, and making people happy.

On the other hand, social media sensation Faisu skyrocketed to fame through captivating reels and is now ready to trade his phone for a frying pan. Having made fleeting appearances in various shows, Faisu is now stepping into the spotlight with this cooking reality show, ready to prove he's more than just a face on a screen. Faisu said that as a content creator, he has spent years serving up content that inspires and entertains my audience. Now, he is excited to trade in his camera for a chef's coat and serve up something entirely new - delicious food! Celebrity MasterChef is the perfect opportunity for me to showcase his culinary skills and push myself out of my comfort zone.

Which of these stars will impress host Farah Khan, and Celebrity Chef Judges - Vikas Khanna and Ranveer Brar? 

कबड्डी, खो-खो और पंजा जैसी लीग्स की तर्ज पर रेसलिंग लीग भी हो: शैंकी सिंह

By 121 News
Chandigarh, Jan.04, 2025:-देश में प्रोत्साहित किये जा रहे पंजा, खो-खो और कबड्डी लीग्स की तर्ज पर  रेसलिंग  लीग की भी शुरुआत होनी चाहिये जिससे की जमीनी स्तर की प्रतिभा को अपना दम दिखाने का मौका मिले। देश में क्रिकेट और फिल्में सभी पर काबिज रहा है। कारपोरेट स्पांसर को चाहिये की वे इस दिशा में भी निवेश कर इस इंस्डट्री को प्रोमोट करें। यह भाव जाने माने इंटरनैश्नल स्तर पर डब्ल्यूडब्लयूई के फ्री स्टाईल रेस्लर शैंकी सिंह ने चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आल डे के सांग लाचिंग अवसर पर प्रकट किये। अपने नये प्रोजेक्ट लैबल 18 प्रोडक्शन के अंतर्गत शैंकी सिंह इन दिनों  रेसलिंग  के साथ साथ युवा सिंगिग प्रतिभाओं को प्लेटफार्म प्रदान कर रहे हैं। यूथ वाईब्स से लबरेज इस थिरकते गाने में रुही मरुन ने एक्ट और गाया है जो कि हर वर्ग के दर्शको को जरुर पसंद आयेगा। यूएस से लगभग 30 से भी अधिक रेसलिंग बाउट का अनुभव रखने वाले शैंकी सिंह का मानना है कि पंजाब नशे के लिये फालतू में ही बदनाम है बल्कि पंजाब से अधिक नशा अमेरिका जैसी विकसित समाज में है। और यही कारण है कि वे अब युवा प्रतिभाओं को  रेसलिंग  के साथ मनोरंजन जगत के लिये प्रेरित कर रहे हैं। शैंकी ने दुख जताया कि भारत की रेसलिंग के लिये विश्व में सर्वाधिक व्यूवरशिप हैं। बावजूद इसके फ्री स्टाईल रेस्लिंग को उतना प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। सरकार और ब्राडकास्टर को चाहिये कि वे भी यूएस में डब्ल्यूडब्ल्यूई जैसी फ्री स्टाईल रेसलिंग को प्रमोट करे।  इस दौरे में शैंकी खेल मंत्री डा मनसुख मांडविया से मुलाकात कर अपना यह प्रस्ताव रखेंगें।  

शैंकी ने कहा कि मनोरंजन जगत को भी उतना ही बल मिलना चाहिये जितना खेल जगत को क्योंकि यह दोनों पैशन युवाओं को इनगेज रखती हैं। उनके अनुसार हमारे देश में रियलिटी शो में शीर्ष पर रहने वालो को ही स्टारडम मिल जाता जबकि अन्य प्रतिभागियों में हताशा घर कर जाती है। अपने लैबल 18 प्लेटफार्म के माध्यम से उनका प्रयास ऐसी प्रतिभाओं को निखारना है। उनका मानना है कि यदि युवाओं में नशा डलवाना है तो उनके पैशन करवायें किसी बुराई का नहीं जो घर, समाज और देश की हैल्थ को नुकसान पहुंचाये। 

Friday, 3 January 2025

निरंकार को हर कार्य में सम्मिलित कर आध्यात्मिक जागृति और सच्ची खुशी का विस्तार संभव: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

By 121 News
Chandigarh, Jan. 03, 2025:- ''निरंकार को हर कार्य में सम्मिलित कर आध्यात्मिक जागृति और सच्ची खुशी का विस्तार संभव है।'' यह प्रेरणादायक वचन निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा नववर्ष के शुभ अवसर पर दिल्ली में आयोजित विशेष सत्संग समारोह में व्यक्त किए गये। इस सत्संग में हजारों श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए। सभी भक्तों ने नव वर्ष के प्रथम दिन सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में उनके दिव्य दर्शन और प्रेरणादायक प्रवचनों से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का सुखद आनंद प्राप्त किया।
 
सतगुरु माता जी ने अपने सम्बोधन में फरमाया कि नववर्ष केवल 2024 से 2025 का नम्बर परिवर्तन है। वास्तविकता में यह केवल इंसानी मस्तिष्क की बनाई गई अवधारणा है। निरंकार ने समय और सृष्टि को बनाया है, जिसमें अलग-अलग ग्रहों पर समय की अलग अवधारणा होती है इसलिए, नये वर्ष का अर्थ है हर क्षण को सार्थक बनाना।
 
सच्ची खुशी और आनंद केवल निरंकार में समाहित है। इस नये वर्ष में हमें अपने जीवन को ऐसा बनाना है कि हम हर व्यक्ति तक इस सच्चाई को पहुंचा सकें। हमें अपने जीवन को इस तरह ढालना है कि हर पल, हर कार्य में निरंकार की महत्ता को समझ सकें। सेवा, सुमिरण और संगत का वास्तविक अर्थ तभी प्रकट होगा, जब हम इसे दिल से अपनाएंगे। केवल मित्रता या सामाजिक दबाव के कारण अपनी आध्यात्मिकता में परिवर्तन नहीं करना चाहिए। सच्चे मन और जागरूकता से ही हम अपने जीवन को निरंकार से जोड़ पाएंगे।
 
अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए, हर कार्य में निरंकार को समाहित करना जरूरी है। यही वह मार्ग है, जो हमारे जीवन में आध्यात्मिक जागरूकता और संतोष का विस्तार करता है। इस नये वर्ष में हमें अपने पुराने अनुभवों से सीख लेकर, अपने भीतर की कमियों को सुधारते हुए, अच्छाइयों को अपनाना चाहिए। मानवीय गुणों से युक्त जीवन ही सच्चा जीवन है।
 
सतगुरु माता जी से पूर्व आदरणीय राजपिता जी ने सभी संतों को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि आज के समय में समाज और मानव जीवन से परमात्मा की उड़ीक (जिज्ञासा) धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही है। लोग परमात्मा के अस्तित्व पर संदेह कर रहे हैं और सत्य की राह देखने के बजाय उसे नकारने में लगे हैं। यह स्थिति केवल इसलिए है क्योंकि कई लोग परमात्मा को पाने का दावा करते हैं, लेकिन सच्चे प्रयास नहीं करते। सतगुरु के ज्ञान से हमें जो सत्य प्राप्त हुआ है, वह केवल कहने-सुनने तक सीमित न रहे। यह हमारे जीवन में महसूस हो और ऐसा महके कि समाज के लिए वरदान बन सके। हमारा जीवन परमात्मा की ओर प्रेरित करने वाला बने, न कि दिखावे तक सीमित रहे।
 
सेवा, सुमिरण और संगत के बिना भक्ति अधूरी है। सच्चा जीवन वही है जिसमें परमात्मा का प्रेम और भक्ति का वास हो। हमें प्रेम, समर्पण और जिम्मेदारी के साथ मानव परिवार को साथ लेकर चलना है। सत्संग के इस अमूल्य पहलू को सजाते हुए अपने जीवन को ऐसा साधन बनाएं कि हम प्रभु के निकट जा सके और दूसरों के लिए प्रेरणा स्वरूप बने।
 
इस नव वर्ष के अवसर पर सतगुरु माता जी ने अंत में सभी श्रद्धालुओं के लिए सुख, समृद्धि और आनंदमय जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की।

सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का शुभारंभ 4 जनवरी से पंजाब यूनिवर्सिटी में, 7 जनवरी तक मुकाबले जारी

By 121 News
Chandigarh, Jan.03, 2025:- खो-खो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (खो-खो इंडिया से संबद्ध) द्वारा 4 जनवरी से 7 जनवरी तक पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ग्राउंड में सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।  

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी, परमजीत सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 25 राज्यों की पुरुष टीमों और 20 राज्यों की महिला टीमों के खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। चैंपियनशिप के मुकाबले प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रतिदिन 8 मैच होंगे।  

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का उद्घाटन 4 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन खो-खो फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी, रानी तिवारी, उपस्थित रहेंगी।  

परमजीत सिंह राजपूत ने कहा कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य खो-खो खेल को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना, और युवा पीढ़ी को इस खेल की ओर प्रेरित करना है। इसके साथ ही, खिलाड़ियों में टीम भावना और खेल कौशल को निखारना भी हमारा लक्ष्य है।

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। समापन दिवस पर, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को ट्रॉफी और  प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Krushanu to Launch Two Heartfelt Singles This January

By 121 News
Chandigarh, January 03, 2025:– Krushanu is all set to take the music world by storm with the release of his much-anticipated singles, "Dard E Dill" and "Aankhey Teri", all set to be released this January. Known for his unique ability to blend emotions with captivating tunes, Krushanu is ready to bring his heartfelt melodies to his fans worldwide with these musical singles.

While giving details of the release of the single, xx said that the first single "Dard E Dill," will be released on January 10, 2025. The track promises to touch the deepest chords of the heart of the listeners. The song features Shreya as the Supporting Female Actor and Prince as the Supporting Male Actor. Filmed by BP Entertainments and directed by Aryan Bahl, "Dard E Dill" is a cinematic experience that complements Krushanu's mesmerizing voice.

Following this, Krushanu's second single, "Aankhey Teri," will be launched on January 27, 2025, offering an emotional and soulful journey. The star cast includes Sehaj Hora as the Female Model, Gurbani Kaur Nagi as the Female Child Artist, and Sahib Dandiwal as the Male Child Artist. "Aankhey Teri" is also filmed by BP Entertainments and directed by Aryan Bahl, ensuring a captivating visual experience.

Krushanu, a prominent figure in the design and entrepreneurial landscape of Chandigarh, is now expanding his creative horizons into the realm of music. His distinctive artistic style, a refreshing departure from the conventional, promises deeply personal songs that will undoubtedly resonate with a diverse audience. With his foray into music, he brings a fresh, unique style that stands apart from the mainstream, promising songs that are deeply personal and universally relatable.

"My objective was to produce music that possesses the power to deeply resonate with the human spirit, offering a distinct and unconventional experience," states Krushanu. These songs are expressions of heartfelt emotions, and I aspire for them to connect with my listeners in the manner I have envisioned.

Mark your calendars for January 10 and January 27, and get ready to experience the magic of Krushanu's music.

दसवीं पातशाही के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु दशमेश सिंह सभा दूदू माजरा कॉलोनी में होगा विशेष कार्यक्रम

By 121 News
Chandigarh, Jan.03, 2025:- दसवीं पातशाही के प्रकाश पर्व के शुभावसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु दशमेश सिंह सभा दद्दू माजरा कॉलोनी में विशेष आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए ओगुरुद्वारा साहिब कमेटी की तरफ से आज चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी, मेयर कुलदीप कुमार और चंडीगढ़ कांग्रेस प्रेसिडेंट एच एस लकी को निमंत्रण दिया गया है। जिसके लिए कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह प्रिंस के नेतृत्व में मेयर कुलदीप कुमार और कांग्रेस प्रेसिडेंट एच एस लकी को निमंत्रण कार्ड सौंपा।
गुरुद्वारा साहिब कमेटी के प्रेसिडेंट हरजिंदर सिंह प्रिंस ने बताया कि दसवीं पातशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी शुरुआत 04 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब से इसका आरंभ होगा। 05 जनवरी को नगर कीर्तन होगा और 06 जनवरी को सवेरे 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। इसके बाद रागी जत्थों द्वारा कीर्तन दरबार सजाया जाएगा और शब्द कीर्तन से संगतों को निहाल किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से गुरु का अतूट लँगर बरताया जाएगा।

Thursday, 2 January 2025

आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में शौचालय की मरम्मत का कार्य शुरू

By 121 News
Chandigarh, Jan.02, 2025:--आदर्श कॉलोनी सेक्टर 54 में शौचालय की मरम्मत का काम वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी के द्वारा शुरू करवाया गया।

 आदर्श कॉलोनी के प्रधान विश्वनाथ पासवान ने बताया कि शौचालय की स्थिति बेहद ही बदतर थी। पुरुष तो पुरुष, स्त्रियों को भी शौचालय में बहुत परेशानी आ रही थी। जोकि एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने नगर निगम में मुद्दा उठाकर हमारे कॉलोनी के शौचालय का काम शुरू करवा दिया है। अब स्त्रियों को शौचालय में जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।  

एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि 
कॉलोनीवासियो की शौचालय की दुर्दशा को लेकर शिकायत आई थी। जिसका मुद्दा नगर निगम्म हाउस मीटिंग में पास करवा कर मुरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया है। जे ई आशुतोष यादव की देखरेख में शौचालय मरम्मत का यह कार्य 5 लाख रुपए की लागत से शुरू हो गया है। जोकि एक महीने में पूरा हो जाएगा।
 इस मौके पर राजकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, कृष्पाल, मंजू और आशुतोष आदि लोगों ने काम शुरू होने पर पार्षद का आभार प्रकट किया।

चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी और सीडब्ल्यूएन अकादमी, पीरमुछल्ला ने स्वर्गीय आरपी सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने -अपने लीग मैच जीते 

By 121 News
Chandigarh, Jan.02, 2025:-बाबा बालक नाथ क्रिकेट ग्राउंड, कैंबवाला, चंडीगढ़ में आज खेले गए स्वर्गीय आरपी सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के उद्घाटन मैच में सीडब्ल्यूएन एकेडमी , पीरमुछल्ला ने देवांश शर्मा क्रिकेट एकेडमी, चंडीगढ़ को 5 विकेट से हराया। फोटो के साथ सीडब्ल्यूएन अकादमी के विशाल (3 विकेट लिए) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए देवांश शर्मा क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ ने निर्धारित 22 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए। रुद्र ने सर्वाधिक 16 रन और कुंवर झांब ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से सीडब्ल्यूएन अकादमी, पीरमुछल्ला के गेंदबाज विशाल ने 3 विकेट और दृष्टि ने 2 विकेट लिए। विकेट. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीडब्ल्यूएन एकेडमी ने 16.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। युवराज सिंह ने शानदार नाबाद 49 रन और लक्षवीर ने नाबाद 15 रन बनाए, अलिफ अंसारी ने 4 विकेट और विहान तायल ने 1 विकेट लिया।

दिन के दूसरे मैच में चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी ने सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पंचकुला को 8 विकेट से हराया। चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी के अक्षत गगनेजा ने पजा (5 विकेट) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पंचकुला ने 24.2 ओवर में 90 रन बनाए। शिवांग यादव ने 29 रन और दक्ष नैन ने 29 रन बनाए। गेंदबाजी की ओर से अक्षंत गगनेजा ने 5 विकेट, सात्विक ठाकुर ने 2 विकेट और उदय कुमार ने 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी ने 12.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नैतिक शर्मा ने शानदार नाबाद 38 रन और मनवीर सिंह ने नाबाद 23 रन बनाए। युद्धवीर सिंह और पारनिक कंबोज ने 1-1 विकेट लिया।

कल सुबह 8 बजे सीडब्ल्यूएन अकादमी का सामना चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट अकादमी से और देवांश शर्मा क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ का दोपहर 12 बजे सीएल चैंप्स क्रिकेट अकादमी, पंचकुला से होगा।

Trident Celebrates New Year with Shareholders Offering Gifts and Greetings

By 121 News

Chandigarh, Jan.02, 2025:-Trident Ltd. extended New Year gratitude to all shareholders for the immense faith and trust they have shown in the company over the years. As a token of love & appreciation, the company extended its 'New Year Gift' to its shareholders. This special voucher can be availed on buying Trident products on e-commerce platform 'myTrident'.

Shareholders can avail the discount on Trident's exclusive product portfolio and collection of bed and bath linen and other home décor by subscribing to the coupon sent in their respective emails.

'myTrident' is Trident Group's leading brand specializing in luxurious & premium home furnishings. The company caters to all segments across luxury, premium to everyday. From designs, innovation and sustainability, the brand has been setting benchmarks in the home textile industry. With a sharp focus on customer demands, myTrident offers a range of exquisite products including bed sheets, towels, luxury rugs, bathrobes and much more. Each item is crafted with precision and attention to detail, to offer customers an unparalleled sense of comfort, style, and elegance. myTrident products can be found across all leading hotels of the country.

The brand also offers an easy online shopping experience at https://www.mytrident.com/

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व और  नववर्ष के उपलक्ष्य में लगाया कढ़ी चावल का लंगर

By 121 News
Chandigarh, Jan.02, 2025:--दसवीं पातशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व और नववर्ष के उपलक्ष्य में सेक्टर 24 सी में लँगर लगाया गया। ओंकार मार्केटिंग शॉप के सामने लगाए गए कढ़ी चावल के लँगर में पंडित सुरेश चंद शर्मा, रविंदर सिंह बिल्ला, जसवंत राय, हेमंत शर्मा, संजय शर्मा, राज कुमार, गुरजीत सिंह सहित गगन, मीनाक्षी, अनु और उदय शाम ने सेवा करते हुए लोगों में लँगर प्रसाद बांटा। जिसे काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ लँगर प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर रविन्द्र सिंह बिल्ला ने सर्वजन को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व और नववर्ष की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हर नए साल और लोहड़ी को समर्पित लंगर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह लंगर व सेवा मानवता के भले के लिए लगाया जाता है