By 121 News
Chandigarh, Dec.17, 2024:--एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को यहां। राजेंद्रा पेंट एंड हार्डवेयर स्टोर सर्कुलर रोड बुडैल सेक्टर 45 चंडीगढ़ के सामने 49वां लंगर लगाया गया। इस मौके पर संस्थान के सदस्यों साधुराम जैन, भारत भूषण कपिला, भूपिंदर शर्मा, कृपाल सिंह, रजनीश, राजिंदर बंसल, विकास गुलेरिया, सौरभ बिंदल, ओपी पुष्पाकर, सुशील जैन और पवन गुप्ता ने यहां लगाए गए लंगर में सेवा की। जिक्रयोग है कि इस संस्थान के सभी मेंबर अपने स्तर पर हर माह यहां लंगर का आयोजन करते हैं और इन संस्था का कोई भी प्रधान या अन्य पदाधिकारी नहीं बनाया गया है। सभी सदस्य सेवा भावना से लंगर में योगदान डालते हैं। यह संस्थान की ओर से लगातार लगाया जा रहा 49वां लंगर है।
No comments:
Post a Comment